Movie prime

नवंबर में होगा पैक्स का चुनाव, हलचल तेज, पहले जैसा लागू रहेगा आरक्षण

 

राज्य में पैक्स चुनाव नवंबर महीने में प्रस्तावित है। इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। चुनाव से पहले अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जाना है। इसके लिए राज्य निर्वाचन प्राधिकार ने सभी जिलाधिकारियों को पत्र लिखा है । प्राधिकार सूत्रों के अनुसार इस बार भी कार्यकारिणी पदों पर पिछली बार की तरह ही आरक्षण रहेगा। प्रशिक्षण के संबंध में पत्र भेजते हुए सचिव पुरुषोत्तम पासवान ने कहा है कि पैक्स निर्वाचन नवंबर 2024 में संभावित है। बैलेट पेपर से चुनाव होना है।

प्रत्येक मतदाता पांच पदों के लिए वोट डालेंगे। कार्यकारिणी के पदों पर आरक्षण की व्यवस्था रहेगी। इसके लिए पदाधिकारियों को अलग से प्रशिक्षण देने का निर्णय लिया गया है। क्षेत्रीय स्तर पर उपविकास आयुक्त नोडल पदाधिकारी होते हैं। सितंबर माह में सबसे पहले इन्हीं का प्रशिक्षण होना है। इनके अलावा अनुमंडल पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, डीआईओ, जिला के उप निर्वाचन पदाधिकारी, सहायक निबंधक, प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी को प्रशिक्षण दिया जाना है। 

राज्य के सभी 38 जिले के पदाधिकारियों के प्रशिक्षण की व्यवस्था पटना, मुजफ्फरपुर, मुंगेर, सहरसा और पूर्णिया में की जा रही है। कुल 38 डीडीसी, 101 एसडीओ, 38-38 जिला निर्वाचन अधिकारी, डीसीओ, 534 बीडीओ सहित कुल 977 अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

प्राधिकार सूत्रों के अनुसार पैक्स के कुल 11 निदेशकों में पिछड़ी, अतिपिछड़ी और अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लिए आरक्षण की व्यवस्था रहेगी। जिन पदों पर आरक्षण होगा, उनके बैलेट पेपर भी अलग-अलग रंग के होंगे। किस पद का बैलेट पेपर किस रंग का होगा, उसका चुनाव भी जल्द ही प्राधिकार कर लेगा ।