Movie prime

‘पधारो म्हारे देश’ में दिखा राजस्थान का रंग, संस्कृति और सेवा का संगम, पटना में देर रात तक चला भव्य आयोजन

 
‘पधारो म्हारे देश’ में दिखा राजस्थान का रंग, संस्कृति और सेवा का संगम, पटना में देर रात तक चला भव्य आयोजन

Bihar news: बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की पटना शाखा ने अपनी स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने के अवसर पर रविवार को न्यू पटना क्लब परिसर में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘पधारो म्हारे देश’ का आयोजन किया। दोपहर एक बजे से शुरू हुआ यह आयोजन रात 10 बजे तक मेला, संगीत, नृत्य और सांस्कृतिक रंगों के साथ चलता रहा, जिसने पटना वासियों को राजस्थान की मिट्टी की खुशबू से रूबरू करा दिया।

कार्यक्रम का उद्घाटन उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने मारवाड़ी सम्मेलन द्वारा लगातार किए जा रहे जनसेवा के कार्यों की खुलकर सराहना की। उन्होंने कहा कि बिहार के विकास में मारवाड़ी समाज का योगदान अनुकरणीय है और समाज के लोग हमेशा सेवा के लिए तत्पर रहते हैं। सदस्यों की कार्यों के प्रति लगन और समर्पण प्रशंसनीय है।

मुख्य अतिथि अशोक चौधरी ने कहा कि मारवाड़ी सम्मेलन स्थापना काल से ही समाज सेवा को अपना मूल मंत्र बनाए हुए है। उन्होंने सम्मेलन के उद्देश्य ‘म्हारो लक्ष्य राष्ट्र री प्रगति’ को इसकी आत्मा बताते हुए कहा कि यह संदेश देता है कि भले ही हम मूल रूप से राजस्थानी हों, लेकिन जिस प्रदेश में रहते हैं, उसी को अपना घर मानते हैं।

पटना शाखा के अध्यक्ष शशि गोयल ने आयोजन को अभूतपूर्व और चिर-स्मरणीय बताते हुए आयोजन समिति के सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया। वहीं प्रादेशिक अध्यक्ष राजेश कुमार अग्रवाल (बंसल) ने कहा कि नववर्ष के अवसर पर पटनावासियों के मनोरंजन के लिए विशेष रूप से राजस्थान और कोलकाता से कलाकारों को आमंत्रित किया गया।

कार्यक्रम संयोजक दिनेश खेतान और सह-संयोजक नवीन टिवड़ेवाल ने बताया कि इस वार्षिक आयोजन में बच्चों के लिए ऊंट और हाथी की सवारी, महिलाओं के लिए मेहंदी, राजस्थानी लोकनृत्य, बॉनफायर, ऑर्केस्ट्रा की निःशुल्क व्यवस्था की गई थी। म्यूजिकल हॉजी, पारंपरिक खेल और राजस्थानी व्यंजनों ने मेले में आए लोगों को खासा आकर्षित किया। म्यूजिकल हॉजी में विजेता को ई-स्कूटी सहित कई आकर्षक पुरस्कार दिए गए।

कोषाध्यक्ष दिलीप मित्तल ने बताया कि बच्चों के मनोरंजन के लिए ऊंट और हाथी की सवारी पूरी तरह निःशुल्क रखी गई थी। प्रदेश महामंत्री अंजनी कुमार सुरेका ने कहा कि पटनावासियों को हर साल ‘पधारो म्हारे देश’ कार्यक्रम का बेसब्री से इंतजार रहता है।

शाखा उपाध्यक्ष रंदीप झुनझुनवाला ने कहा कि यह आयोजन समाज के विभिन्न वर्गों के बीच आपसी मेल-जोल, सांस्कृतिक समरसता और मकर संक्रांति की शुभकामनाओं के उद्देश्य से किया गया। शाखा मंत्री सुनील मोर ने जानकारी दी कि आयोजन को सफल बनाने के लिए गठित समिति में कमल नोपनी, रामलाल खेतान, महेश जालान, निर्मल झुनझुनवाला, विनोद तोदी, अमित कुमार अग्रवाल, शंभू अग्रवाल, विकास बोरौलिया, मधुसूदन टिवड़ेवाल, राजेश बजाज, डॉ. संजय संथालिया, विजय बोथरा सहित अनेक सदस्यों ने सक्रिय सहयोग दिया।

राजस्थानी लोकनृत्य की शानदार प्रस्तुति ने दर्शकों का दिल जीत लिया और पूरा परिसर देर रात तक संस्कृति, संगीत और उत्साह से सराबोर रहा। पटना के लिए ‘पधारो म्हारे देश’ एक बार फिर मेला, मस्ती और सांस्कृतिक सौहार्द का यादगार केंद्र बनकर उभरा।