रविवार को प्रख्यात मैथिली और हिंदी लेखिका पद्म श्री उषा किरण खान का निधन हो गया. उनके निधन के खबर से साहित्य जगत में शोक की लहर है. बता दें कि उन्हें वर्ष 2011 में मैथली उपन्यास भामती: एक अविस्मरणीय आत्मकथा के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.