Movie prime

PAK हमले में शहीद जवान का शव घर पहुंचा, 5 महीने पहले शादी हुई, पत्नी प्रेग्नेंट

 
पाकिस्तान के हमले में शहीद सीवान के आर्मी जवान रामबाबू प्रसाद (28) का पार्थिव शरीर पटना से सीवान के लिए रवाना हो गया है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने उन्हें पटना एयरपोर्ट पर श्रद्धांजलि दी।
12 मई को पाकिस्तानी ड्रोन अटैक में वे घायल हो गए थे। अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी सोमवार-मंगलवार रात 1 बजे मौत हो गई। वे जम्मू-कश्मीर बॉर्डर पर तैनात थे।
रामबाबू प्रसाद गौतम बुद्ध नगर थाना क्षेत्र के वसिलपुर गांव के रहने वाले थे। उनके पिता बड़हरिया प्रखण्ड के हरिहरपुर पंचायत के पूर्व उप मुखिया स्वर्गीय रामविचार सिंह रहे हैं। 14 दिसबंर 2024 को उनकी शादी हुई थी।
अप्रैल में रामबाबू सीवान से जम्मू लौटे थे। उनका ट्रांसफर उदयपुर हो गया था, लेकिन पहलगाम अटैक के बाद उन्हें रोक लिया गया था। रामबाबू पाकिस्तान के हमले नाकाम करने वाले S-400 एयर डिफेंस सिस्टम में तैनात थे।
शहीद रामबाबू के पार्थिव शरीर गांव पहुंचने से पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने उनके भाई अखिलेश सिंह से वीडियो कॉल पर बात की। उन्होंने परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की और ढांढस बंधाया।
तेजस्वी ने कहा, 'रामबाबू सिंह पर बिहार ही नहीं देश को गर्व है। उन्होंने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया है। हम सब आपके साथ हैं। हिम्मत रखें, पूरा बिहार और देश आपके साथ खड़ा है।'