Movie prime

पूजा करवाकर लौट रहे थे पंडिजी, बीच रास्ते में दबंगों ने घेरा, मारपीट और छिनतई की घटना को दिया अंजाम

 

बिहार में अपराधियों के हौसलें बुलंद हो गए हैं. आए दिए कोई न कोई घटनाओं को अंजाम देते रहते है. पुलिस का भय खत्म हो गया है. ताजा मामला नालंदा जिले से सामने आ रहा है. जहां अपराधियों ने पंडिजी से छिनतई की घटना को अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि पंडिजी पूजा करवाकर घर लौट रहे थे इस दौरान पंडिजी को दबंगों ने घेर लिया, और उनके साथ मारपीट भी की. दबंग मारपीट करने के बाद चाकू मारकर फरार हो गए. और 2600 सौ रूपया भी छिन लिया.

अब इस मामले में एफआईआर भी दर्ज करवा दिया गया है. FIR में लिखा है कि सत्यम कुमार, पिता दीनानाथ पाण्डेय, ग्राम बुढौरा थाना-चण्डी (नालंदा) का निवासी हूं। मेरे गाँव के एक व्यक्ति दुनियानंद सिंह एवं उनके दो पुत्र गोलू कुमार और विष्टू कुमार के द्वारा कई महिनों से जान से मारने कि धमकी देना एवं रंगदारी मांगना और घर पर आकर बार-बार गोली चलाना एवं घर में रात हो दिन के समय कई प्रकार के अत्याचार किया गया.

आज घर से बाहर निकलने के दौरान मुझे रास्ते में मारा-पीटा और मुझे बुरी तरह से जख्मी कर दिया. जान से मारने कि कोशिश की. साथ ही साथ 26 सौ रूपए भी छिन लिए. जल्द से जल्द इन पर कार्यवाई की जाए.