पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -6 : आमंत्रित क्रिकेट प्रतियोगिता में ग्रीन पूर्णिया ने रजिस्ट्री ऑफिस को 8 विकेट से हराकर दूसरे राउंड में किया प्रवेश
पूणिया। पनोरमा ग्रुप के द्वारा आयोजित पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -6 का अंतिम दौर का प्रतियोगिता जिला स्कूल के ऐतिहासिक एकलव्य सेंटर खेल मैदान परिसर पूर्णिया में चलता हुआ। ईस्ट जोन पूर्व चेयरमैन व क्रिकेट प्रशिक्षक हरिओम झा ने कहा कि पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -6 पिछले 29 सितम्बर से शुभारंभ हुआ था। लगातार विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित कर अब अंतिम दौर में प्रतियोगिता आयोजित हो रही है।
आमंत्रित क्रिकेट प्रतियोगिता के सभी रजिस्टर क्लबों के आदरणीय अध्यक्ष महोदय/ सचिव/ कमिटी सदस्य गण/ कप्तान की आवश्यक बैठक में उपस्थित सभी गणमान्य नागरिक ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पूर्व की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार ही आमंत्रित क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। पूर्व के विभिन्न प्रतियोगिताओं में जो खेले खिलाड़ियों हैं। वह आमंत्रित क्रिकेट प्रतियोगिता में नहीं खेल सकते हैं। भूलवश कोई खिलाड़ी खेल चुके हैं वह भी कल दिनांक 18/11/2023 से आमंत्रित प्रतियोगिता में नहीं खेल सकते हैं। यदि खिलाड़ी जिस क्लब से खेलते नजर आएंगे उस क्लब को प्रतियोगिता से बाहर समझा जाएगा। रजिस्टर क्लबों से विनम्र अनुरोध है कि बैठक में लिए गए निर्णय का अनुपालन सुनिश्चित करें।
=================
प्रथम मैच:- ग्रीन पूर्णिया बनाम रजिस्ट्री ऑफिस के बीच मुकाबला खेला गया । रजिस्ट्री ऑफिस के कप्तान ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में आल आउट होकर 48 रन ही बना पाई। जिसमें इकराम उल हक ने 38 गेंदों में 17 रन का योगदान दिया। ग्रीन पूर्णिया की ओर से गेंदबाजी करते हुए अभिषेक कुमार ने 3 विकेट, अमन प्रभाकर ने 3 विकेट एवं अंकित ने 2 विकेट प्राप्त किया। ग्रीन पूर्णिया आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए 6 ओवर 2 गेंदों में 2 विकेट खोकर 54 रन बनाकर 8 विकेट से जीत हासिल कर ली। इस जीत में अमित ने 13 गेंदों में 36 रन, डॉ ए के गुप्ता ने 17 गेंदों में 3 रन एवं अनीष कुमार ने 5 गेंदों में 8 रन का योगदान दिया। रजिस्ट्री ऑफिस की ओर से गेंदबाजी करते हुए कुलदीप एवं इकरामुल हक ने 1-1 विकेट प्राप्त किया।
द्वितीय मैच:-
========
मिडिया इलेवन बनाम समाजिक कार्यकर्ता इलेवन के बीच मुकाबला खेला गया। मिडिया इलेवन के कप्तान ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में 6 विकेट खोकर 158 रन बनाए। जिसमें छोटू ने 41 गेंदों में 65 रन एवं अमन 30 गेंदों में 40 रन का योगदान दिया। समाजिक कार्यकर्ता इलेवन की ओर से गेंदबाजी करते हुए शुशांत शेखर ने 2 विकेट प्राप्त किया। लक्ष्य का पीछा करते हुए समाजिक कार्यकर्ता इलेवन ने 15 ओवर में 6 विकेट खोकर 124 रन ही बना पाई। यह मुकाबला मिडिया इलेवन ने 34 रनों से जीत हासिल कर ली। जिसमें शुशांत शेखर ने 28 गेंदों में 42 रन, राहुल 17 गेंदों में 35 का योगदान दिया। मिडिया इलेवन की ओर से गेंदबाजी करते हुए राजन यादव , कुणाल कुमार चौधरी, सदाब अली, राना एवं निकेश ने 1-1 विकेट हासिल किया।
दिनांक 18/11/2023 को मुकाबला सुबह 9:00 से एवं अपराह्न 12 : 00 बजे से खेला जाएगा।
प्रथम मैच:-
========
शिक्षक इलेवन बनाम पूणिया प्रेस क्लब
द्वितीय मैच:-
========
वाका इलेवन बनाम केनरा बैंक इलेवन
================
मैच का अंपायर मो नैयर अली, बिमल मुकेश, एस एस प्रसाद पिंटू थे। स्कोरर प्रिंस पटेल एवं उद्घोषक की भूमिका निभा रहे हैं मो जाहीद आलम। इस अवसर पर वरिष्ठ चिकित्सक डॉ ए के गुप्ता "सर " पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -6 के आयोजन समिति सदस्य हरिओम झा, मिथिलेश राय, श्री मती स्वाति वैश्यंत्री, प्रमोद पंसारी, रविन्द्र कुमार साह, आलोक लोहिया, मो मंजर मोहशिम, सैदय जब्बार हुसैन, जितेन्द्र सिंन्हा गोपी , राजीव कुमार, बब्लू चौधरी, रितेश कुमार झा, आशुतोष कुमार, वेदांत झा, शिवम् राज, हर्ष कुमार झा , चंदन कुमार , मनीष कुमार झा के साथ - साथ बड़ी संख्या में विभिन्न खेलों के खिलाडी गण एवं खेल प्रेमी गण उपस्थित थे।