Movie prime

पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन-6 के मैच रेफरी एवं विभिन्न खेलों में भाग ले रहे विद्यालयों के प्रधान एवं कप्तान की बैठक में लिए गए अहम् निर्णय

 

पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -6 29 सितंबर से पनोरमा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ई होम्स पूर्णिया में आयोजित होने जा रही है। पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -6 के बैडमिंटन, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, शतरंज, टेबल टेनिस, फुटबॉल एवं क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग ले रहे बालक एवं बालिका वर्ग के प्रतियोगिता में अभी तक रजिस्ट्रेशन करा लिए विद्यालयों, क्लब एवं विभिन्न खेलों के मैच रेफरी की बैठक में लिए गए कई अहम् निर्णय लिए गए।

d

इस बैठक की अध्यक्षता बिहार अंडर 16 वर्ग पूर्व चयन समिति सदस्य व ईस्ट जोन पूर्व चैयरमेन व क्रिकेट प्रशिक्षक सह पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -6 आयोजन समिति सदस्य हरिओम झा ने की. बैठक में विद्यालय प्रधान सिस्टर बंदिता, फुटबॉल सचिव अजीत सिंह, टेबल टेनिस प्रशिक्षक स्वरुप कुमार दास, क्रिकेट प्रशिक्षक मो नैयर अली, मो मंजर मोहशिम, एस एस प्रसाद पिंटू, एस एस सिंह गुड्डू, सैयद जब्बार हुसैन, जितेंद्र कुमार सिन्हा " गोपी "  बास्केटबॉल के प्रशिक्षक पुनीत कुमार, बैडमिंटन प्रशिक्षक, विक्की कुमार, अनुराधा कुमारी सिंह, वॉलीबॉल महिला सिनियर खिलाड़ी खुशी कुमारी, राजीव कुमार के साथ - साथ विभिन्न खेलों के कप्तान ने अपने - अपने विचार व्यक्त किये।


 बैठक में खिलाड़ियों की उत्साह देखते ही बनती थी। खिलाड़ियों एवं विभिन्न खेलों के पदाधिकारी गण पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -6 की शुरुआत की बेसब्री से प्रतीक्षा कर रहें है। वहीं रजिस्ट्रेशन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 15 सितंबर 2023 है। वैसे बैठक में सर्व समिति से निर्णय लिया है कि जो पुरस्कार राशि रखी गई है। उसी पुरस्कार राशि को विभिन्न आयु वर्गों में विभक्त कर दी जाए और अधिक से अधिक खिलाड़ियों को खेलने का मौका दिया जाइए।