Movie prime

पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -7: वॉलीबॉल अंडर-17 बालक वर्ग में सेंट थॉमस हाई स्कूल एवं ड्रीम कांसेप्ट पब्लिक स्कूल ने मैच जीता

 
पूर्णिया: पनोरमा ग्रुप द्वारा निर्मित पनोरमा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ई होम्स पूर्णिया में पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -7 प्रतियोगिता का प्रथम चरण में बैडमिंटन, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल प्रतियोगिता खेला गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ पनोरमा ग्रुप के चेयरमैन सह अध्यक्ष पनोरमा स्पोर्ट्स संजीव मिश्रा एवं सेंट पीटर्स हिन्दी मीडियम स्कूल के प्राचार्य सिस्टर बंदिता ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त, टास एवं राष्ट्रीय गण गा कर शुरुआत किए। 

पनोरमा ग्रुप के चेयरमैन सह अध्यक्ष पनोरमा स्पोर्ट्स श्री संजीव मिश्रा ने कहा कि खिलाड़ियों, अभिभावकों एवं विभिन्न स्कूलों के प्राचार्य को देख काफी अच्छा लगता है। हम सभी अपने - अपने खेलों को परिवारिक माहौल में खेल रहे हैं। पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -7 आयोजन समिति सदस्य हरिओम झा ने कहा कि खिलाड़ियों की उत्साह देखने लायक है। अनुशासित तरीके से युवा पीढ़ी के खिलाड़ी गण अपनी प्रतिभा दिखाने का बेहतरीन अवसर के रुप में देख रहे हैं।
P
 P        
P
मैच परिणाम:-


बैडमिंटन ओपन टू आल प्रतियोगिता बालिका वर्ग में अफशा फातमा ने आदित्या को 21-13 एवं 21-11 से हराया।
बैडमिंटन अंडर-17 प्रतियोगिता बालक वर्ग में रीषभ पटेल ने अर्पित मानव को 21-10 , 21-10 से हराया।
वॉलीबॉल अंडर-17 प्रतियोगिता बालक वर्ग में सेंट थॉमस हाई स्कूल ने सेंट पीटर्स इंग्लिश मीडियम स्कूल को 2-0 से हराया।
ड्रीम कांसेप्ट पब्लिक स्कूल ने सेंट पीटर्स हिन्दी मीडियम स्कूल को 2-0 से हराया।
बास्केटबॉल अंडर -17 प्रतियोगिता बालक वर्ग में सेंट पीटर्स हिन्दी मीडियम स्कूल ने सेंट पीटर्स इंग्लिश मीडियम स्कूल द्वितीय को 13-04 से रौंदा।
बालिका वर्ग में सेंट पीटर्स हिन्दी मीडियम स्कूल को सेंट पीटर्स इंग्लिश मीडियम स्कूल ने वाक ओवर दे दिया।

25/09 खेले जाने प्रतियोगिता:-

बैडमिंटन ओपन टू आल प्रतियोगिता :-
नमन कुमार  बनाम कुमार सौरभ 
विक्की कुमार बनाम माजी आलम 

वॉलीबॉल ओपन टू आल प्रतियोगिता में:-
सेंट मोसेस स्कूल बनाम आजाद क्लब कटिहार 
जे सी ए क्लब जुराब गंज  कटिहार 
बाबा वॉलीबॉल क्लब पूर्णिया बनाम नेशनल यूथ क्लब सोनाली चौक गुलाब बाग 

बास्केटबॉल अंडर -17 प्रतियोगिता बालक वर्ग में पूर्णिया एथलेटिक्स क्लब सेंट पीटर्स इंग्लिश मीडियम स्कूल प्रथम 
जे एन भी पूर्णिया बनाम सेंट पीटर्स हिन्दी मीडियम स्कूल 
बास्केटबॉल अंडर -17 प्रतियोगिता बालिका वर्ग में उर्स लाइन कॉन्वेंट इंग्लिश मीडियम स्कूल बनाम पूर्णिया एथलेटिक्स क्लब के बीच मुकाबला खेला जाएगा।
 
इस अवसर पर उपस्थित पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -7 आयोजन समिति सदस्य हरिओम झा, मो मंजर मोहशिम, मो नैय्यर अली, मो एजाज अहमद, मिथिलेश राय, अमृत साजन, विकास कुमार, भावना कुमारी, अराधना कुमारी सिंह, खुशी कुमारी संजय अधिकारी, रितेश कुमार झा, पवन कुमार, चन्दन कुमार राजीव कुमार आदि उपस्थित थे।