Movie prime

बिहार की जंग में पप्पू यादव की दहाड़-अब होगी ‘विकास बनाम विनाश’ की लड़ाई

 
बिहार की जंग में पप्पू यादव की दहाड़-अब होगी ‘विकास बनाम विनाश’ की लड़ाई

Bihar Election 2025:  बिहार में विधानसभा चुनाव का बिगुल बजते ही सियासत का पारा चढ़ गया है। एक ओर सीट बंटवारे को लेकर महागठबंधन और एनडीए दोनों खेमों में माथापच्ची जारी है, तो दूसरी ओर बयानबाज़ी ने भी राजनीतिक माहौल को गर्मा दिया है। इसी बीच पूर्णिया से सांसद और जन अधिकार पार्टी (JAP) के प्रमुख पप्पू यादव ने बड़ा बयान देकर चुनावी जंग को और दिलचस्प बना दिया है। उन्होंने कहा कि “इस बार बिहार की लड़ाई विकास बनाम विनाश की होगी।”

विकास और विनाश के बीच की जंग

पटना में मीडिया से बातचीत के दौरान पप्पू यादव ने कहा, आगामी विधानसभा चुनाव 2025 सिर्फ सत्ता परिवर्तन नहीं, बल्कि विचारों की लड़ाई है। यह चुनाव 11 साल के विनाश और नफरत के प्रतीक नरेंद्र मोदी बनाम राहुल गांधी के प्रेम और विकास के बीच की जंग है। उन्होंने आगे कहा कि अब फैसला बिहार की जनता को करना है कि वो अपने भविष्य को किस दिशा में ले जाना चाहती है-विकास की ओर या विनाश की राह पर।

अब राजनीति जनता की नहीं, सोशल मीडिया की हो गई

सांसद पप्पू यादव ने मौजूदा राजनीतिक हालात पर तंज कसते हुए कहा, अब राजनीति फेसबुक और इंस्टाग्राम पर सिमटकर रह गई है। जनता से सीधा जुड़ाव खत्म हो रहा है। जिन पार्टियों की नींव कभी जनता की मांसपेशियों पर टिकी थी, वे अब टेक्निकल और डिजिटल पार्टी बनती जा रही हैं। उन्होंने कहा कि जनता से दूरी बढ़ाने की यह प्रवृत्ति लोकतंत्र के लिए खतरनाक है। हमें फिर से जनता से संवाद बढ़ाना होगा, तभी असली राजनीति बचेगी।

सीमांचल मेरे खून में है

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के 100 सीटों पर चुनाव लड़ने और थर्ड फ्रंट बनाने के ऐलान पर पप्पू यादव ने तीखा जवाब दिया। उन्होंने कहा, “मैं किसी का मूल्यांकन नहीं करना चाहता, लेकिन सीमांचल मेरा घर है। ओवैसी साहब पांच साल में एक बार आते हैं, जबकि मेरा सीमांचल से रिश्ता दूध और मिश्री जैसा है।” सांसद ने दावा किया कि अति पिछड़ा और अल्पसंख्यक समाज अब राहुल गांधी के साथ चट्टानी एकता के साथ खड़ा है।

गठबंधन और जनता- दोनों सर्वोपरि

पप्पू यादव ने कहा कि यह चुनाव किसी व्यक्ति विशेष का नहीं, बल्कि जनता का चुनाव है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में प्रेम, विकास और संघर्ष की ताकत ही इस बार बिहार की सियासत की दिशा तय करेगी। गठबंधन भी रहेगा और जनता का जनादेश भी हमारे साथ होगा,