परबत्ता के विधायक डॉ. संजीव कुमार ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का किया दौरा, पॉलीथिन शीट बाँटी, राहत कार्यों की समीक्षा
Khagaria परबत्ता विधानसभा के विधायक डॉ. संजीव कुमार मंगलवार को बाढ़ से जूझ रहे कई गाँवों में पहुँचे। उन्होंने कज्जलवन, दरियापुर भेलवा, मुरादपुर, माधवपुर, विष्णुपुर, डुमरिया खुर्द और जागृति टोला का दौरा किया और लोगों से सीधे उनकी परेशानियाँ सुनीं।

नाव से बाढ़ग्रस्त इलाकों का जायज़ा लेते हुए विधायक ने SDRF टीम के साथ राहत कार्यों की स्थिति देखी। इस दौरान उन्होंने कई परिवारों को पॉलीथिन शीट भी दी और भरोसा दिलाया कि "हर पात्र परिवार को शीघ्र पॉलीथिन शीट मिलेगी, मैं खुद मॉनिटरिंग कर रहा हूँ।"

विधायक ने सामुदायिक किचनों का निरीक्षण कर भोजन की गुणवत्ता और समय पर वितरण की व्यवस्था देखी। उन्होंने अधिकारियों को साफ निर्देश दिया कि किसी को भी भूखा न रहने दिया जाए। गाँव के लोगों ने पानी और पशुचारे की कमी जैसी समस्याएँ सामने रखीं। इस पर डॉ. कुमार ने प्रशासन को निर्देश दिया कि पशुपालकों के लिए तुरंत पर्याप्त मात्रा में चारा पहुँचाया जाए।

उन्होंने कहा, "चारों तरफ पानी भरने से चारे की आपूर्ति रुक गई है। यह स्थिति पशुपालकों के लिए बेहद मुश्किल है, इसलिए चारा तुरंत और पर्याप्त मात्रा में पहुँचना चाहिए।

इस मौके पर अंचलाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, जेडीयू राज्य परिषद सदस्य मिथिलेश कुमार, जिला बीस सूत्री सदस्य ध्रुव शर्मा, मुखिया बंटू सिंह, पंचायत समिति प्रतिनिधि लालरतन सिंह, राजीव चौधरी, सुबोध साह, सुनील यादव, राहुल राज, निलेश पासवान, नागमणि चौधरी, अनिल यादव और रविन्द्र झा समेत कई स्थानीय जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता मौजूद रहे।







