चलती ट्रेन में यात्री को आया हार्ट अटैक, वीडियो कॉल पर डॉक्टर सिखाता रहा, TTE ने दिया CPR
दरभंगा से लोकमान्य तिलक जा रही पवन एक्सप्रेस (11062) के A-1 कोच में एक यात्री (65) को हार्ट अटैक आ गया। वे अपने भाई के साथ सफर कर रहे थे। भाई ने तुरंत रेलवे के हेल्प लाइन नंबर पर मदद मांगी।
रेलवे से मदद मांगने पर कोच के TTE सविंद कुमार पहुंचे। मरीज के भाई ने अपने फैमिली डॉक्टर से TTE की बात करवाई। डॉक्टर ने पहले नब्ज चेक करने को कहा। उनकी सांस चल रही थी। इसके बाद डॉक्टर ने TTE को CPR देने को कहा। डॉक्टर वीडियो कॉल पर TTE को गाइड करते गए और वो चलती ट्रेन में CRP देते रहे।
सोनपुर -छपरा रेलखंड के बीच बेहोश यात्री को TTE ने करीब 15 मिनट तक CRP दिया। जिसके बाद बुजुर्ग को होश आ गया। थोड़ी देर में ट्रेन छपरा पहुंच गई। रेलवे स्टेशन पर डॉक्टर की टीम मौजूद थी। तुरंत बुजुर्ग को अस्पताल भेजा गया। मामला सोमवार देर रात का है। मरीज की हालत अब ठीक बताई जा रही है।