पटना के बाढ़ में बड़ा हादसा, सेप्टिक टैंक में दम घुटने से 4 लोगों की मौत
बिहार के पटना जिला के अंतर्गत बाढ़ में बुधवार को एक बड़ा हादसा हुआ है. शौचालय की टंकी में दम घुटने से चार लोगों की मौत हो गयी है. शौचालय शटरिंग खोलने के दौरान चार मजदूरों की टंकी में फसने की वजह से मौत हो गयी है. यह घटना बाढ़ थाना क्षेत्र के पुराई बाग की है.
पटना जिला के बाढ़ में शौचालय की शटरिंग खोलने के दौरान चार मज़दूरों की मौत हो गयी है. इस घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गया है. यह घटना बाढ़ थाना क्षेत्र पुराई बाग की है. स्थानीय लोगों ने इस घटना की खबर पुलिस को दी. चारों मजदूरों का शव टंकी से बाहर निकाला गया. बाढ़ के एसडीएम शुभम कुमार ने चारों मजदूरों की टंकी में मौत की पुष्टि की है.
इस घटना की के बाद बाढ़ के एसडीएम ने ऑक्सीजन युक्त एंबुलेंस मौके पर भेजा. टंकी के अंदर फंसे मजदूरों को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया लेकिन मजदूरों की टंकी के अंदर दर्दनाक मौत हो गयी. मेडिकल जांच के लिए अस्पताल लाया गया तो डॉक्टरों ने चारों को मृत पाया. इस घटना के बाद इलाके में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. मजदूरों की पहचान गोपाल राम 28 वर्ष बिट्टू कुमार 21 वर्ष झुंझुनू राम 25 वर्ष और पवन राम 26 वर्ष के रूप में की गई है सभी मजदूरों के शव का पोस्टमार्टम करने को लेकर डॉक्टरों की टीम गठित की गई है.