Movie prime

पटना: सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत, नवादा से बाढ़ जा रहे थे सभी, नींद लगने की वजह से हुआ हादसा

 

पटना में मंगलवार सुबह सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। हादसा पटना-बख्तियारपुर फोरलेन पर ओवर ब्रिज के पास स्कॉर्पियो सड़क पर खड़ी हाइवा से टकरा गई।

टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए। इसमें 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। बताया जाता है कि स्कॉर्पियो की स्पीड 100 KM/H थी।

जानकारी के मुताबिक नवादा जिले के हिसुआ से एक स्कॉर्पियो आ रही थी। इस पर 11 लोग सवार थे। सभी बाढ़ के उमानाथ घाट गंगा स्नान करने जा रहे थे। इस दौरान बख्तियारपुर फोरलेन पर सड़क के किनारे खड़ी एक हाइवा से जा टकराई।

घटना की सूचना मिलने के बाद बख्तियारपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची है। मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि स्कॉर्पियो की रफ्तार करीब 100 KM/H थी। ड्राइवर झपकी आने की वजह से यह हादसा हुआ है। आसपास के लोगों ने बताया कि स्कॉर्पियो पर एक ही परिवार या एक ही मोहल्ले के लोग सफर कर रहे थे। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है ।

घटना की पुष्टि करते हुए बाढ़ अनुमंडल के डीएसपी 2 अभिषेक सिंह ने बताया कि घटनास्थल पर चार लोग की मौत हो गई है। जबकि इलाज के दौरान दो लोगों ने दम तोड़ दिया है। बाकी लोगों का इलाज पटना के निजी नर्सिंग होम में चल रहा है। उन्होंने बताया कि सभी लोगों की पहचान की जा रही है।