पटना में व्यवसायी गोपाल खेमका की हत्या से हड़कंप, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा बोले- "पाताल से भी खींच लाएंगे अपराधी"

Bihar, Patna: राजधानी पटना में जिस तरह अपराधी हर दिन किसी न किसी घटना को अंजाम दे रहे हैं, ऐसे लगता है अब घर से निकलता भी जान को जोखिम में डालने के बराबर हो गया है। इसी बीच बीते दिन शनिवार के देर रात एक सनसनीखेज वारदात को बदमाशों ने अंजाम दिया है। जिसमें राज्य के प्रसिद्ध व्यवसायी माने जाने वाले गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
यह घटना गांधी मैदान थाना क्षेत्र के कटारुका निवास अपार्टमेंट के पास हुई, जहां गोपाल खेमका बांकीपुर क्लब से लौट रहे थे। अपार्टमेंट में लगे सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि एक हेलमेट पहन कर शूटर काफी नज़दीक से खेमका की कार के पास पहुंचता है और सिर में गोली मार कर भाग जाता है। गोली लगने के कारण खेमका खून से लथपथ होकर वहां गिर जाते हैं। जिसके बाद परिजन द्वारा वहां के नजदीकी अस्पताल पहुंचते हैं। हालांकि, डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजनों में मातम पसर गया।

कानून व्यवस्था पर सरकार का सख्त रुख
इस घटना के बाद उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने मृतक के घर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात भी की है। जिसके बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बेहद सख्त लहजे में कहा: "अब सिर्फ गिरफ्तारी नहीं होगी, जरूरत पड़ी तो एनकाउंटर भी होगा। अपराधी चाहे धरती पर हों या पाताल में, खींचकर लाए जाएंगे। प्रशासन को पूरी छूट दे दी गई है। बुलडोजर की जरूरत पड़ी तो वह भी चलेगा।"
मुख्यमंत्री की आपात बैठक
आपको बता दें कि इस घटना के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी शनिवार को डीजीपी विनय कुमार और शीर्ष पुलिस अधिकारियों के साथ हाई लेवल बैठक की है। जिसमें उन्होंने सख्त निर्देश दिए है जैसे:
अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए
- लापरवाही करनेवाले अफसरों पर भी कड़ी कार्रवाई की जाए
- घटना की पूरी तहकीकात की जाए और साजिश की कड़ी भी सामने लाई जाए
- अनुसंधान तेजी से हो और दोषियों को जल्द सजा मिले
मुख्यमंत्री ने कहा कि कानून व्यवस्था सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और कोई भी अपराधी बख्शा नहीं जाएगा।
घटना कैसे और कब हुई?
- समय: रात 11 बजे के बाद
- स्थान: कटारुका निवास, गांधी मैदान थाना क्षेत्र के पास ही घटना।
- घटना: हेलमेट पहने शूटर ने खेमका की कार के पास आकर गोली मारी है।
- नतीजा: सिर में गोली लगने से मौके पर ही मौत
हालांकि, इस घटना के बाद अब पुलिस प्रशासन काफी हरकत में आ गई है। जिसमें पुलिस लगातार घटना स्थल के आसपास लगे CCTV को खंगाल रही है। इस वारदात के बाद पुरे शहर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इसके अलावा व्यापारिक संगठनों में साफ रोष देखा जा रहा है। उन्होंने सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग की है। जिससे न सिर्फ गोपाल खेमका को न्याय मिलेगी बल्कि समाज में भी भरोसा दुबारा बनेगा, जो बीते दिनों ख़तम होती जा रही थी।