70वीं बीपीएससी पर पटना हाईकोर्ट में आज नहीं हो सकी सुनवाई, सामने आई ये वजह

बीपीएससी 70वीं प्रारंभिक परीक्षा मामले में आज पटना हाईकोर्ट मामले सुनवाई नहीं होगी। बेंच के उपस्थित नहीं होने के कारण आज इस मामले में सुनवाई नहीं हो सकी है। इस मामले की सुनवाई न्यायाधीश अरविंद सिंह चंदेल की खंडपीठ में होने वाली थी। अब मामलों की सुनवाई अगले सप्ताह होने की संभावना है। हालांकि,अभी तक इसको लेकर अगली तारीख तय नहीं की गई है। इसकी वजह बताई जा रही है कि जज के छुट्टी पर रहने के कारण आज सुनवाई नहीं हो पाई.
बसंत पंचमी के चलते पटना हाईकोर्ट में तीन फरवरी 2025 को अवकाश घोषित है. ऐसे में अब 4 फरवरी 2025 से पटना हाईकोर्ट का सामान्य अदालती कामकाज हो सकेगा. बीते 16 जनवरी को इस मामले में सुनवाई हुई थी. उस दिन कोर्ट ने आदेश में 70वीं बीपीएससी की पीटी परीक्षा रद्द करने और रिजल्ट पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था.

बता दें कि परीक्षा में धांधली का आरोप लगाते हुए अभ्यर्थियों की ओर से 70वीं बीपीएससी की पीटी परीक्षा को रद्द करने और री-एग्जाम की मांग को लेकर याचिका दायर की गई है. पटना हाईकोर्ट ने याचिका को स्वीकार कर बिहार सरकार एवं आयोग (बीपीएससी) को 30 जनवरी तक अपना हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दिया था. परीक्षा रद्द होगी या नहीं इसका फैसला बिहार सरकार और बीपीएससी के जवाब के बाद हाईकोर्ट की सुनवाई में हो सकता था लेकिन जज के छुट्टी पर रहने के कारण आज यह नहीं हो पाएगा.
अब चार फरवरी को कोर्ट का क्या निर्णय आता है इस पर सबकी नजरें टिकी हैं. सवाल यह है कि क्या परीक्षा रद्द होगी? 70वीं बीपीएससी पीटी परीक्षा का रिजल्ट भी आ चुका है, लेकिन अभ्यर्थियों का धरना-प्रदर्शन जारी है. कल (गुरुवार) पटना की सड़कों पर उतरकर अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन भी किया था. पुलिस से झड़प भी हुई थी. गौरतलब हो कि पटना हाईकोर्ट का रुख करने से पहले सुप्रीम कोर्ट में याचिका डाली गई थी. सुनवाई के दौरान कोर्ट ने पटना हाईकोर्ट जाने का निर्देश दिया था.