70वीं BPSC पीटी परीक्षा मामले पर पटना हाईकोर्ट में फिर टली सुनवाई, जानिए वजह

70वीं बीपीएससी की पीटी परीक्षा रद्द करने और दोबारा एग्जाम कराए जाने को लेकर दायर याचिका पर पटना हाईकोर्ट में सुनवाई नहीं हो सकी. इसके पहले दो बार और सुनवाई टल चुकी है.
अगर पिछली बार की बात करें तो बीते मंगलवार (04 फरवरी) को सुनवाई होनी थी लेकिन ही हो सकी. बताया गया कि जज के नहीं बैठने के कारण यह सुनवाई टली थी. वहीं इसके पहले 31 जनवरी को सुनवाई नहीं हो सकी थी. उस यह बात सामने आई थी कि जज के छुट्टी पर रहने की वजह से सुनवाई टल गई है. अब तीसरी बार सुनवाई नहीं हुई है तो कारण बताया गया कि कोर्ट के नहीं बैठने के कारण यह हुआ है.
पटना हाईकोर्ट में याचिका दायर कर 70वीं बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा को रद्द करने की मांग की गई थी. इसे दोबारा कराए जाने की मांग की गई है. इस मामले पर पहली बार सुनवाई के बाद कोर्ट ने आयोग और राज्य सरकार को 30 जनवरी तक काउंटर एफिडेविट दाखिल करने का निर्देश दिया था. खबर है कि यह हो भी गया है. हालांकि आज फिर से सुनवाई नहीं हो सकी.

बता दें कि पटना हाईकोर्ट में बार-बार सुनवाई टलने से बीपीएससी के अभ्यर्थी भी परेशान हो गए हैं. हर बार उन्हें लगता है कि कुछ फैसला उनके हित में लिया जाएगा लेकिन किसी न किसी कारण से सुनवाई टल जा रही है. ऐसे में इंतजार करते-करते वे भी अब थक गए हैं. हालांकि अभ्यर्थियों का धरना-प्रदर्शन गर्दनीबाग में जारी है. इंतजार है कि सुनवाई के बाद पटना हाईकोर्ट की ओर से क्या कुछ अगला आदेश आता है.