Movie prime

जातीय गणना पर जल्द सुनवाई की मांग को पटना हाई कोर्ट ने किया खारिज, अब 3 जुलाई को होगी सुनवाई

 

बिहार में जातीय गणना पर जल्द सुनवाई की मांग को पटना हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है. सरकार ने मामले में जल्द सुनवाई की मांग की थी. अब 3 जुलाई को ही इस मामले में सुनवाई होगी. इससे पहले जातीय गणना पर 4 मई को पटना हाईकोर्ट ने रोक लगा दी थी. 

Patna High Court | Patna High Court raps Bihar government on shelter home  abuse - Telegraph India

बिहार सरकार ने अपनी याचिका में मांग की थी कि जातीय गणना वाले मामले पर जल्द सुनवाई की जाए. जिसके बाद कोर्ट से  9 मई को सुनवाई की तारीख तय हुई थी. इसके बाद आज बिहार सरकार की मांग को खारिज कर दिया है. अब 3 जुलाई को ही इस मामले में सुनवाई होगी. बता दें पटना हाईकोर्ट ने बीते दिन  जाति आधारित गणना पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी थी. हाईकोर्ट ने कहा कि अब तक जो डेटा कलेक्ट हुआ है, उसे नष्ट नहीं किया जाए. मामले पर कोर्ट ने अगली सुनवाई की 3 जुलाई की तारीख फिक्स की थी. जिसके बाद इस मामले में जल्द सुनवाई को लेकर याचिका दायर किया गया था और अब आज इस याचिका में की गई मांग को हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया. 

Nitish Kumar denies possibility of any JDU leader joining Modi cabinet in  future - India Today