पटना: प्रेमिका के सामने प्रेमी ने की आत्महत्या, नशा का विरोध करने पर होता था झगड़ा
पटना में प्रेमिका के सामने प्रेमी ने आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है कि प्रेमी को नशा करने से प्रेमिका रोकती थी। इसको लेकर विवाद होता था। सोमवार को किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ, जिसके बाद पंखा से लटकर प्रेमी ने जान दे दी।
प्रेमिका ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद अगमकुआं थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया। घटना गांधीनगर की है।
मकान मालिक उमेश पंडित ने बताया कि दोनों भागलपुर के रहने वाले थे। 10 अगस्त को रेंट पर कमरा लिया था। दोनों ने भाई-बहन बताकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने की बात कही थी।
प्रेमिका अंजलि कुमारी(28) ने बताया कि प्रदुमन कुमार(32) के साथ 6 महीने से लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी। हम लोग एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करते थे। कुछ दिनों बाद शादी होने वाली थी। प्रदुमन काफी नशा करता था। इस बात को लेकर कई बार झगड़ा भी हुआ था।
प्रेमिका ने बताया कि आज भी विवाद हुआ। इसके बाद प्रदुमन कमरा में गया और अंदर से बंद कर लिया। कुछ देर बाद दरवाजा नहीं खोला तो खिड़की से देखा। वो पंखा से लटक रहा था। जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस की दी।