पटना मेट्रो ट्रायल रन टला, अब सितंबर से पटरी पर दौड़ेगी मेट्रो
Patna: राजधानीवासियों को पटना मेट्रो का इंतजार थोड़ा और करना पड़ेगा। 20 अगस्त से तय किया गया ट्रायल रन एक बार फिर टल गया है। अब ट्रायल रन सितंबर के पहले हफ्ते में किया जाएगा और संभावना है कि महीने के आखिरी सप्ताह से मेट्रो सेवा आम यात्रियों के लिए शुरू हो जाएगी।
सीएम नीतीश ने लिया निर्माण कार्यों का जायजा
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाल ही में पटना मेट्रो परियोजना की प्रगति का निरीक्षण किया। उन्होंने बैरिया स्थित मेट्रो टर्मिनल का दौरा कर डिब्बों, ट्रैक, यार्ड और पावर ग्रिड की स्थिति की जानकारी ली। इस टर्मिनल से ही मेट्रो के संचालन, रखरखाव और प्रबंधन का कार्य होगा।
सीएम ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्माण कार्यों में तेजी लाई जाए ताकि निर्धारित समय पर मेट्रो को पटरी पर उतारा जा सके।
कितनी दूरी तय करेगी पहली मेट्रो
पटना मेट्रो परियोजना की कुल लंबाई 32.50 किलोमीटर है। शुरुआती चरण में आईएसबीटी से मलाही पकड़ी तक करीब 6.5 किलोमीटर लंबे एलिवेटेड कॉरिडोर पर मेट्रो का परिचालन शुरू किया जाएगा। इस रूट में न्यू आईएसबीटी, मलाही पकड़ी, खेमनीचक, भूतनाथ रोड और बाईपास समेत कई स्टेशन शामिल होंगे। फिलहाल पुणे से एक मेट्रो ट्रेन सेट पटना पहुंच चुका है और उसका असेंबलिंग कार्य जारी है।
क्या होगा फायदा?
मेट्रो के शुरू होने से पटना की ट्रैफिक व्यवस्था को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। सड़क पर गाड़ियों का दबाव घटेगा, यात्रा का समय कम होगा और प्रदूषण भी कम करने में मदद मिलेगी।







