पटना से बदलती तस्वीर: नीतीश कुमार ने 1300 शहरी योजनाओं और मौर्य मंडपम का किया लोकार्पण
Bihar News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को मौर्यलोक परिसर में आयोजित कार्यक्रम में बिहार के शहरी विकास से जुड़ी कई बड़ी योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने 769.63 करोड़ रुपये की लागत से राज्य के 33 जिलों में 1300 योजनाओं का शिलापट्ट अनावरण किया। इसके साथ ही पटना नगर निगम क्षेत्र में 124.44 करोड़ रुपये की लागत से सड़कों के पुनर्निर्माण और 69.97 करोड़ रुपये की लागत से 6 आधुनिक कचरा स्थानांतरण स्टेशनों के निर्माण कार्य की शुरुआत भी की।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने 15 करोड़ रुपये की लागत से पटना स्मार्ट सिटी अंतर्गत विकसित मौर्यलोक परिसर की नई सुविधाओं का उद्घाटन किया और नवनिर्मित मौर्य मंडपम का भी लोकार्पण किया। इसके बाद उन्होंने यहां का निरीक्षण किया और 22 नगर प्रबंधकों को नियुक्ति पत्र सौंपे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने पांच नगर प्रबंधकों को प्रतीकात्मक रूप से नियुक्ति पत्र भी प्रदान किए।
मुख्यमंत्री ने मौके पर ‘मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना’ पर आधारित पुस्तिका का विमोचन किया और स्वच्छता एक्सप्रेस वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम में स्वच्छता कर्मियों को उनके योगदान के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह खुशी की बात है कि नगर विकास एवं आवास विभाग की कई महत्वपूर्ण योजनाओं की आज शुरुआत हुई है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी कार्यों को तेजी और गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए ताकि लोगों को शीघ्र ही इनका लाभ मिल सके।
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन, सांसद रविशंकर प्रसाद, विधायक संजीव चौरसिया, पटना नगर निगम की उपमहापौर रेशमी चंद्रवंशी समेत कई मंत्री, विधायक, वरिष्ठ अधिकारी और नवनियुक्त नगर प्रबंधक मौजूद रहे।







