एक्शन में पटना के एसएसपी अवकाश कुमार, 44 पुलिस पदाधिकारियों का किया ट्रांसफर, 25 थानेदार बदले गए

प्रदेश में बेतहाशा अपराधी घटनाओं में वृद्धि को देखते हुए कल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में उच्चस्तरीय बैठक हुई। इधर आज राजधानी पटना के एसएसपी अवकाश कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराध नियंत्रण में फिसड्डी साबित होने वाले 35 थाना प्रभारी को हटा दिया।
पटना SSP अवकाश कुमार ने पटना जिले में एक साथ 44 पुलिस पदाधिकारियों का तबादला किया है। तत्काल प्रभाव से यह आदेश जारी किया गया है। इसमें शहरी इलाके के प्रमुख थानों के थानेदार भी शामिल हैं। इस लिस्ट में 25 थानेदार और अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल हैं।
गांधी मैदान थानेदार सीताराम प्रसाद को बाढ़ का अंचल निरीक्षक (सीआई) बनाया गया है। कदमकुंआ के थानेदार राजीव कुमार को पीरबहोर में कांड समीक्षा पदाधिकारी बनाया गया है। कंकड़बाग थानेदार नीरज ठाकुर को ट्रैफिक थाना बायपास का थानेदार बनाया गया है। राजीव नगर के थानेदार अमित कुमार को पुलिस केंद्र पटना बुलाया गया है। मुकेश कुमार को कंकड़बाग का थानेदार बनाया गया है।

प्रभात कुमार को श्रीकृष्णापुरी का थानेदार बनाया गया है। श्रीकृष्णापुरी के थानेदार पंकज कुमार को SDPO फतुहा के कार्यालय में AHTU प्रभारी बनाया गया है। गोपालपुर के थानेदार जावेद को पीरबहोर में अपर थानाध्यक्ष बनाया गया है।
राजेश कुमार को गांधी मैदान का थानेदार बनाया गया है। आशुतोष कुमार झा को रामकृष्णा नगर का थानेदार बनाया गया है। नीरज कुमार पाण्डेय को अगमकुंआ का थानेदार बनाया गया है। वहीं, अरुण कुमार को गौरीचक का थानेदार बनाया गया है। शंकर झा को पंचमहला का थानेदार बनाया गया है। प्रतोश कुमार को गर्दनीबाग का थानेदार बनाया गया है।