Movie prime

पटना में रफ्तार का कहर, मरीन ड्राइव पर 3 गाड़ियां आपस में टकराई

 

पटना में मरीन ड्राइव पर 3 गाड़ियां आपस में टकरा गईं। तीनों गाड़ियां एक ही लेन में थी। 2 लोगों को हल्की चोटें आई हैं। मामले की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। घटना गांधी मैदान ट्रैफिक थाना क्षेत्र का है।

प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि अचानक एक-एक करके 3 कार आपस में टकरा गई। हालांकि, गाड़ी सवार सभी लोग सुरक्षित हैं। घटना के बाद एक कार सवार ने ड्राइवर को थप्पड़ मार दिया। इसके बाद कुछ देर के लिए मौके पर अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही।

ट्रैफिक थाना प्रभारी रंजीत कुमार ने बताया कि बाइक सवार को बचाने के चक्कर में हादसा हुआ है। अचानक ब्रेक लगने से तीनों गाड़ियां एक-दूसरे से टकरा गईं। क्षतिग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया गया है। एक व्यक्ति घायल हुआ है। आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। स्टेशन डायरी में एंट्री कर दी गई है।