Movie prime

पटना में एड्रेस अपडेट के नाम पर महिला से ठगी, लिंक पर क्लिक करते ही खाते से कटे 52 हजार

 

पटना में जक्कनपुर थाना क्षेत्र में एक महिला से 52 हजार रुपए की ठगी हुई है। महिला ने ऑनलाइन मिक्सर मशीन मंगवाया था। समय पर डिलीवरी नहीं हुआ है। जिसके बाद गूगल से कंपनी के डिलीवरी बॉय का नंबर निकाला। कॉल करने पर शातिर ने एड्रेस अपडेट के नाम पर खाते से 52 हजार रुपए निकाल लिए। इस संबंध में पीड़िता ने साइबर थाने में मामला दर्ज कराया है।

यारपुर निवासी मालती सिन्हा ने बताया कि 6 फरवरी को एक साइट से मिक्सर मशीन ऑर्डर किया था। 12 फरवरी को डिलीवरी होना था, लेकिन 14 फरवरी तक मशीन नहीं मिला। इसके बाद गूगल से कंपनी का नंबर निकाला। मोबाइल नंबर 9123882769 पर कॉल किया। कॉल रिसीव करने वाले ने कहा कि आपका एड्रेस हमारे साइट पर अपडेट नहीं है। पिन कोड में कुछ गड़बड़ी है।

 शातिर ने कहा एक लिंक भेज रहा हूं. उसमें एड्रेस अपडेट कर दीजिए. इसके लिए 10 रूपए चार्ज लगेगा, उसपर स्कैन करके पैसा भेज दीजिए. लिक पर क्लिक करते ही खाते से 52 हजार कट गए

साइबर थानाध्यक्ष राघवेंद्र मणि त्रिपाठी ने बताया कि आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। बैंक से ट्रांजैक्शन का डिटेल मांगा गया है। मोबाइल नंबर को भी खंगाला जा रहा है। डिटेल मिलते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
 

News Hub