Movie prime

हादसे की शिकार हुई पटना जा रही बस, 30 यात्री घायल, कोहरे की वजह से भिड़ी 2 बसें

 

मुजफ्फरपुर से बड़ी खबर आ रही है, जहां पटना जा रही तेज रफ्तार बस हादसे की शिकार हो गई है। हादसे के बाद यात्रियों में चीख पुकार मच गई। दुर्घटना में बस पर सवार 35 से 30 यात्रियों के घायल होने की खबर हैं हालांकि गनीमत की बात रही कि किसी की जान नहीं गई है। यात्रियों को हल्की चोट आई हैं।

जानकारी के मुताबिक, बोचहां थाना क्षेत्र के कनहरा में अहले सुबह तेज रफ्तार बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कुहासे के कारण दो बसों की सीधी टक्कर हो गई, जिससे बस सवार दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। अच्छी बात रही कि इस दुर्घटना में कोई यात्री हताहत नहीं हुए हैं। 

बताया जा रहा है कि शिवगंगा ट्रेवल्स की बस करीब दो दर्जन यात्रियों को लेकर मधुबनी से पटना जा रही थी। इसी दौरान दो बसों की सीधी टक्कर हो गई। हादसे के बाद बस का आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। बस के कंडक्टर ने बताया कि कुहासे के कारण यह हादसा हुआ है।