Movie prime

10 अगस्त को बिहार में पेंशन महोत्सव, 1 करोड़ से ज्यादा लाभार्थियों के खातों में पहुंचेगा 1100-1100 रुपये

 
Nitish kumar

बिहार में इस रविवार, 10 अगस्त को सुबह-सुबह लाखों मोबाइल पर बैंक अलर्ट की ‘पिंग’ सुनाई देगी और पासबुक में एक नई एंट्री जुड़ जाएगी। वजह है—नीतीश सरकार की सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की दूसरी किस्त, जिसमें राज्य के 1 करोड़ से ज्यादा लाभार्थियों को 1100-1100 रुपये सीधे उनके बैंक खातों में भेजे जाएंगे।
चुनावी साल में सरकार ने इस योजना की मासिक पेंशन 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये कर दी थी। इस बार लगभग ₹1247.34 करोड़ की राशि विधवा महिलाओं, बुजुर्गों और दिव्यांगजन के खातों में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के जरिए पहुंचेगी।


लेकिन यह सिर्फ पैसों का ट्रांसफर नहीं होगा, बल्कि इसे एक जन-उत्सव का रूप दिया जाएगा। राज्य के हर जिले, प्रखंड, पंचायत और आंगनबाड़ी केंद्र में विशेष शिविर लगेंगे। हर पंचायत में करीब 500 लाभार्थियों की मौजूदगी का लक्ष्य रखा गया है। इन शिविरों में सरकारी अफसर और समाज कल्याण विभाग के कर्मचारी मौजूद रहेंगे, ताकि लोग मौके पर अपनी समस्याएं भी बता सकें।
पहली किस्त 11 जुलाई को जारी की गई थी, जिसमें लगभग 76 लाख लोग शिविरों में शामिल हुए थे। इस बार संख्या और बड़ी होने की उम्मीद है।


इन योजनाओं के तहत मिलेगी पेंशन:

  • वृद्धजन पेंशन योजना
  • विधवा पेंशन योजना
  • दिव्यांगजन पेंशन योजना
  • बिहार दिव्यांगजन पेंशन योजना
  • लक्ष्मीबाई पेंशन योजना

मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना

सरकार का दावा है कि यह योजना बुजुर्गों और जरूरतमंदों के लिए आर्थिक सहारा है, लेकिन राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि चुनावी साल में यह सिर्फ कल्याणकारी योजना नहीं, बल्कि एक रणनीतिक कदम भी है।
10 अगस्त का दिन सिर्फ बैंक बैलेंस में बढ़ोतरी का दिन नहीं होगा, बल्कि बिहार की सियासी डायरी में भी दर्ज रहेगा एक क्लिक से करोड़ों लोगों के दिल में जगह बनाने का दिन।