बिहार के लोगों को अगले 5 दिनों तक नहीं मिलेंगी गर्मी से राहत, 9 जिलों में हीटवेव का अलर्ट

पटना सहित पूरे बिहार में गर्मी अपना रौद्र रूप दिखा रही है. दिन में लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है. इसी बीच मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है कि अभी बिहार में अगले 5 दिनों तक गर्मी से राहत मिलने की संभावना नहीं है. इतना ही नहीं मौसम विभाग ने शुक्रवार को पूर्वी और उत्तर बिहार के 9 जिलों में हीटवेव का अलर्ट भी जारी किया है.
आपको बता दें कि मौसम विभाग ने शुक्रवार को 9 जिलों में हीटवेव का अलर्ट जारी किया है. इसके मुताबिक पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, पूर्णिया, अररिया, कटिहार, मधुबनी, सुपौल, सहरसा जिले में कुछ जगहों पर लू चल सकती है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक राकेश कुमार की माने तो अगले 5 दिनों के भीतर उत्तरी इलाकों में गर्मी का सितम और तेज हो सकता है.
मौसम विज्ञान केंद्र पटना की माने तो बीते 24 घंटे में प्रदेश में खगड़िया में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 42.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके साथ ही खगड़िया अररिया पूर्णिया भागलपुर मोतिहारी और कटिहार जैसे जिले में हीटवेव की स्थिति बनी रही. वहीं, पटना में अधिकतम तापमान 40.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और प्रदेश के दो तीन जिलों को छोड़कर अधिकांश जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहा.