Movie prime

आनंद मोहन की रिहाई के खिलाफ दायर याचिका पर अब अगले साल होगी सुनवाई

 

सुप्रीम कोर्ट में पूर्व सांसद और बाहुबली नेता आनंद मोहन सिंह की रिहाई के खिलाफ दायर याचिका पर आज शुक्रवार (3 नवंबर) को सुनवाई हुई. गोपालगंज के डीएम रहे जी कृष्णैय्या की पत्नी उमा ने शीर्ष अदालत में यह याचिका दायर की थी. अब जनवरी में इस मामले पर फाइनल सुनवाई होगी. मामले की आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी थी लेकिन बिहार सरकार के वकील ने पहले ही समय मांग लिया.

anand mohan latest update again hearing on petition challenging anand  mohans release postponed sc rjs | SC में आनंद मोहन की रिहाई को चुनौती देने  वाली याचिका पर सुनवाई फिर टली, जानें

आपको बता दें कि नीतीश सरकार ने इसी साल अप्रैल में जेल नियमावली में संशोधन किया था, जिसके बाद उनकी रिहाई का रास्ता साफ हुआ था. आनंद मोहन की रिहाई के फैसले की चौतरफा आलोचना हुई थी लेकिन राज्य सरकार ने इस ओर ध्यान नहीं दिया था. वहीं बिहार सरकार के फैसले के विरोध में गोपालगंज के डीएम रहे जी कृष्णैय्या की पत्नी उमा ने शीर्ष अदालत में यह याचिका दायर की थी.