पीएम मोदी ने शुरू किया ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ अभियान, सीएम नीतीश कुमार वर्चुअल रूप से जुड़े
Patna Desk: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को मध्य प्रदेश के धार जिले से देशव्यापी ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ अभियान की शुरुआत की। इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कार्यक्रम में शिरकत की।
नीतीश कुमार बोले— नारी स्वास्थ्य है समाज की ताकत
कार्यक्रम से जुड़ते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि महिलाओं का स्वास्थ्य ही परिवार और समाज की मजबूती की नींव है। उन्होंने प्रधानमंत्री के इस अभियान को “बेहतर और स्वस्थ भारत” की दिशा में उठाया गया बड़ा कदम बताया।
बिहार से शामिल हुए कई वरिष्ठ मंत्री
इस दौरान उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, सचिव अनुपम कुमार और कुमार रवि समेत मुख्यमंत्री कार्यालय के कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।
पीएम मोदी का संदेश
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि महिलाओं के स्वास्थ्य और पोषण पर विशेष ध्यान दिए बिना समाज की प्रगति अधूरी है। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत महिलाओं के लिए बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी, ताकि आने वाली पीढ़ियाँ भी सशक्त और स्वस्थ बन सकें।
बिहार को मिलेगा सीधा लाभ
राज्य सरकार के अधिकारियों का मानना है कि इस राष्ट्रीय पहल से बिहार की बड़ी आबादी को लाभ मिलेगा। ग्रामीण इलाकों की महिलाएँ जो अब तक स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित रहती थीं, उन्हें विशेष योजनाओं के जरिए बेहतर देखभाल और उपचार उपलब्ध होगा।







