बिहार में SIR विवाद पर सियासी घमासान: विजय सिन्हा ने तेजस्वी को दी खुली चुनौती, “माफी मांगो या कोर्ट में मिलो”
Patna: बिहार की राजनीति इन दिनों मतदाता सूची पुनरीक्षण (SIR) को लेकर गरमाई हुई है। ड्राफ्ट लिस्ट सामने आने के बाद से ही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार सरकार और चुनाव आयोग पर निशाना साध रहे हैं। तेजस्वी का दावा है कि उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा के पास दो ईपिक नंबर हैं और उनकी उम्र को लेकर भी गड़बड़ी हुई है।
तेजस्वी के आरोपों पर पलटवार करते हुए विजय सिन्हा ने साफ शब्दों में कहा, या तो माफी मांगो, नहीं तो लीगल नोटिस के लिए तैयार रहो। उन्होंने ऐलान किया कि तेजस्वी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
"हमारा नाम पटना से हट चुका है"
विजय सिन्हा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि उन्होंने चुनाव आयोग को पूरी जानकारी दी है और पटना की वोटर लिस्ट से उनका नाम व ईपिक नंबर हटा दिया गया है। उनके मुताबिक, हमने प्रामाणिक दस्तावेजों के साथ जवाब दिया है।
डिग्री और उम्र पर खुली बहस
तेजस्वी के आरोपों के जवाब में विजय सिन्हा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी डिग्री दिखाई और कहा कि उनकी उम्र 57 साल है तथा मैट्रिक पास करने की तारीख भी दर्ज है। इसके साथ ही उन्होंने तेजस्वी को खुली चुनौती दी- तुम भी अपनी डिग्री दिखाओ, पता चल जाएगा तुम्हारी पढ़ाई क्या है।
इस पूरे मामले ने SIR विवाद को और गरमा दिया है। अब नज़र इस बात पर है कि तेजस्वी यादव माफी मांगेंगे, कानूनी लड़ाई लड़ेगे या फिर पलटवार करेंगे।







