राजनीति या रिश्तों की जंग? बीमा भारती और गुड़िया मंडल आमने-सामने, थाने तक पहुंचा विवाद
Bihar: बिहार की सियासत में एक बार फिर रिश्तों की रार ने तगड़ी दस्तक दी है। इस बार विवाद विधानसभा या मंच से नहीं, बल्कि घर के भीतर की कहासुनी से शुरू हुआ, जो सीधे थाने तक पहुंच गया। मामला है पूर्व विधायक और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की तेजतर्रार नेता बीमा भारती का, जिन पर उनकी कथित सौतन गुड़िया मंडल ने गंभीर आरोप लगाए हैं।
क्या है पूरा मामला?
गुड़िया मंडल ने भवानीपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि शनिवार की शाम करीब 4:30 बजे बीमा भारती अपने साथियों संजय कुमार, पंकज कुमार और बिजली कुमार के साथ उनके घर (भवन देवी टोला, वार्ड-9) पहुंचीं। वहां पहुंचते ही बीमा भारती ने सीधे 'थार गाड़ी की चाबी' मांगी।
गुड़िया का कहना है कि उन्होंने बताया कि चाबी उनके पति अवधेश मंडल के पास है, जो उस वक्त वहां नहीं थे। बस इतना सुनते ही बीमा भारती नाराज़ हो गईं और गाली-गलौज करने लगीं।
जबरन छीना गया मोबाइल, चप्पल से पिटाई का आरोप
शिकायत में कहा गया है कि बीमा भारती के साथ आए लोगों ने गुड़िया मंडल का हाथ पकड़कर उनका मोबाइल फोन छीन लिया। वहीं, गुड़िया मंडल की सहयोगी गुड़िया शर्मा के साथ भी दुर्व्यवहार किया गया और बीमा भारती ने चप्पल से मारपीट की।
सबसे चौंकाने वाला आरोप यह है कि बीमा भारती ने धमकी दी, "अगर तू गुड़िया मंडल के साथ इस घर में सोई, तो तुझे जान से मरवा दूंगी।"
गुड़िया मंडल का आरोप है कि इस पूरे प्रकरण में एक रामचंद्र मंडल नामक शख्स का भी नाम सामने आ रहा है, जो उनके अनुसार एक पेशेवर अपराधी है और बीमा भारती के इशारों पर काम करता है।
बीमा भारती ने आरोपों को बताया झूठा
शिकायत मिलते ही भवानीपुर थाना में हड़कंप मच गया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए जांच शुरू कर दी है। दूसरी ओर, बीमा भारती खुद थाने पहुंचीं और कहा कि यह पूरा मामला उन्हें बदनाम करने की साजिश है। उन्होंने सभी आरोपों को नकारते हुए कहा कि मामला झूठा और राजनीति से प्रेरित है।
राजनीति में निजी रिश्तों की दखल
यह मामला एक बार फिर दिखाता है कि बिहार की राजनीति अब सिर्फ सड़कों और संसद तक सीमित नहीं रही। निजी रिश्तों, घरेलू विवादों और सत्ता की रस्साकशी ने अब राजनीति को भी परिवार के आंगन तक खींच लिया है।
यह सिर्फ थार गाड़ी की चाबी या चप्पल से मारपीट की बात नहीं है, बल्कि यह उस खींचतान की कहानी है जिसमें रिश्ते, रुतबा और रंजिश सब कुछ दांव पर हैं।







