Movie prime

प्रांजल सिंह ने कुर्जी बाढ़ त्रासदी पर सरकार पर साधा निशाना, दिघा से जीतने पर हर परिवार को स्थायी आवास का किया वादा

 
प्रांजल सिंह ने कुर्जी बाढ़ त्रासदी पर सरकार पर साधा निशाना,

Patna: द प्लुरल्स पार्टी के संयुक्त सचिव और अधिवक्ता प्रांजल सिंह ने वर्तमान सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए इसे गैर-जिम्मेदाराना और अमानवीय करार दिया कि विकास परियोजना के नाम पर विस्थापित परिवारों को बाढ़ प्रभावित कुर्जी क्षेत्र में बसाया गया।

ये परिवार, जिनकी जमीन सरकार ने तथाकथित "विकास" के लिए अधिग्रहित की, उन्हें एक मौत के फंदे नदी किनारे के अत्यधिक बाढ़ संभावित इलाके में छोड़ दिया गया, जहाँ हर साल मानसून में इन्हें अपने घर छोड़कर ऊँचे स्थानों पर शरण लेनी पड़ती है।

सरकार की इस बेरुखी को शासन की खुली नाकामी बताते हुए प्रांजल सिंह ने कहा: "सरकार ने इन नागरिकों को बेकार की चीज़ समझ कर फेंक दिया है। पहले इनके ज़मीन छीन ली गई, और फिर इन्हें ऐसे क्षेत्र में छोड़ दिया गया जहाँ हर साल बाढ़ से इन्हें अपनी जान और रोज़गार बचाने के लिए पलायन करना पड़ता है। यह विकास नहीं, बल्कि विश्वासघात है। अगर दिघा विधानसभा की जनता मुझे मौका देती है, तो मैं हर एक प्रभावित परिवार को सुरक्षित और स्थायी बसावट दूंगा, जहाँ बाढ़ या किसी भी प्राकृतिक आपदा से उनकी ज़िंदगी और रोजी-रोटी कभी प्रभावित न हो," प्रांजल सिंह ने कहा।

उन्होंने मौजूदा सत्ता पर आरोप लगाया कि उन्होंने ठेके और राजनीतिक दिखावे को इंसानी जिंदगी से ऊपर रखा है, और विस्थापित लोगों को हर बरसात में प्रकृति के रहम पर छोड़ दिया है। द प्लुरल्स पार्टी ने वादा किया है कि दिघा और आस-पास के क्षेत्रों के लिए जलवायु-लचीता शहरी नियोजन, सच्ची पुनर्वास नीतियाँ, और बाढ़रोधी आवास लागू किए जाएंगे। 

कुर्जी को भुलाया नहीं जाएगा। दिघा की जनता को ऐसा प्रतिनिधि चाहिए जो उनके लिए लड़े न कि उन्हें भूल जाए।