Movie prime

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बिहार के 6 हस्तियों को संगीत नाटक अकादमी अवार्ड से किया सम्मानित

 

देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिल्ली में बिहार के चर्चित नाटककार व रंगकर्मी हृषीकेश सुलभ, वरिष्ठ अभिनेता नीलेश्वर मिश्रा (नीलेश), लोकगायिका रंजना झा, चर्चित ठुमरी गायिका कुमुद झा दीवान तथा वरिष्ठ नाट्य निर्देशक मिथिलेश राय को संगीत नाटक अकादमी अवार्ड से सम्मनित किया. वहीं, दरभंगा घराने के वरिष्ठ ध्रुपद गायक तथा इलाहाबाद केन्द्रीय विश्वविद्यालय के संगीत शिक्षक पंडित प्रेम कुमार मल्लिक को भी यह पुरस्कार दिया गया.

लोकगायिका ममता चंद्राकर को सम्मान।

आपको बता दें कि दिल्ली के विज्ञान भवन में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के द्वारा पूर्णिया के वरिष्ठ रंगकर्मी मिथिलेश राय को संगीत अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया. वरिष्ठ नाट्य निर्देशक मिथिलेश राय कई सालों से बिहार झारखंड के केंद्रीय कारा में कैदियों की जीवन शैली में सुधार के लिए यह कार्यरत रहे है।इन्होंने सैकड़ो नुक्कड़ नाटक, स्टेज नाटक का निर्देशन भी किया है. वैसे मिथिलेश राय को बिहार संगीत नाटक अकादमी 2017 में भी सम्मान मिल चुका है. पुरस्कार मिलने के बाद मिथिलेश राय ने कहा कि महामहिम के हाथों पुरस्कार ग्रहण करना एक गौरवशाली क्षण रहा. 

बिहार के मिथिलेश राय को डाकू भी अपना गुरुजी मानते हैं।