PM मोदी दिखाएंगे कल चार अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी, जानें टाइमिंग से जुड़ी पूरी जानकारी
Bihar: बिहार कल यानी 18 जुलाई को ऐतिहासिक दिन का गवाह बनने जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी कल यानी शुक्रवार को इस साल छठी बार बिहार पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पूर्वी चंपारण के मोतिहारी में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे और बिहार के लिए 7000 करोड़ रुपये से अधिक की विकास योजनाओं का उद्घाटन करेंगे।
इस अवसर पर मोदी रेलवे के अमृत भारत मिशन के तहत चार नई ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाएंगे, जो बिहार से दिल्ली, लखनऊ और गोमतीनगर तक कनेक्टिविटी को नई ऊंचाइयां प्रदान करेंगी।
पीएम मोदी कल यानी शुक्रवार को बिहार को चार अमृत भारत ट्रेनों की सौगात देंगे। नीचे ट्रैन ने जुड़े समय को लेकर एक टेबल बनाया गया है:
प्रधानमंत्री मोदी 18 जुलाई को इस ट्रेन का उद्घाटन करेंगे। रेलवे जल्द ही इसके रूट और स्टॉपेज की जानकारी जारी करेगा। प्रधानमंत्री के इस दौरे के दौरान बिहार के लिए 7000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया जाएगा। इनमें रेलवे, सड़क, बिजली, स्वास्थ्य और सिंचाई से जुड़ी परियोजनाएं शामिल हैं, जिनसे राज्य का बुनियादी ढांचा मजबूत होगा।







