Movie prime

Psycho: खरगोश का मीट बता कुत्ते का मांस गांव में बेचा, अगले दिन खुद ही गांव में ढिंढोरा पीटकर लोगों को बताया खरगोश का नहीं कुत्ते का मांस खिलाया..लोग आरोपी की गिरफ्तारी और सख्त सजा की मांग कर रहे

Bihar: उसने उन्हें खरगोश का नहीं, बल्कि कुत्ते का मांस खिलाया है. यह सुनते ही लोगों के पैरों तले जमीन खिसक गई. जब ग्रामीणों ने उसकी इस घिनौनी हरकत का विरोध किया तो आरोपी युवक लोगों को धमकियां देने लगा और वहां से फरार हो गया. इसके बाद ग्रामीणों ने अपने स्तर से पता करना शुरू किया. गांव के पास एक बागवानी में कुत्ते का कटा हुआ सिर और पैरों की हड्डियां मिलीं. कुत्ते के अवशेष मिलने के बाद लोगों का शक यकीन में बदल गया...
 
bihar motihari dog meat news

Bihar: बिहार में शराब के पैसों के लिए एक शख्स ने बड़ा कांड कर दिया है. इस शख्स की करतूत को जानकर आप चौंक जाएंगे. घटना मोतिहारी जिले की है. कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यहां एक शख्स के पास शराब पीने के लिए पैसे नहीं थे तो उसने एक कुत्ते को मार डाला. उसने कुत्ते के मांस को खरगोश का मांस बताकर पूरे गांव में बेचा और लोगों से पैसे भी लिए. इधर कुत्ते का मांस खरगोश का मांस समझ कर खाने से यहां कई लोगों की तबीयत भी खराब हो गई है.

यह सनसनीखेज मामला मोतिहारी के मधुबन प्रखंड अंतर्गत गरहिया बाजार थाना क्षेत्र के गरहिया गांव का है. इस गांव में रहने वाला मंगरु सहनी नाम का युवक शराब का आदी है. अक्सर नशे में लोगों से झगड़ा, ठगी करता रहता था. स्थानीय लोगों का कहना है कि घटना वाले दिन मंगरु के पास शराब पीने के लिए पैसे नहीं थे. इसी वजह से उसने एक खौफनाक और अमानवीय साजिश रच डाली.आरोप है कि मंगरु सहनी ने गांव में एक कुत्ते को पकड़कर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद उसने कुत्ते के शव को टुकड़ों में काटा और मांस को खरगोश का मांस बताकर गांव में बेचने लगा.

ठंड के मौसम में कई ग्रामीणों ने मांस खरीद लिया. आरोपी ने करीब एक हजार रुपये प्रति किलो के हिसाब से मांस बेचा और इस तरह कई लोगों से पैसे वसूल कर शराब पी ली.ग्रामीणों ने बताया कि मांस खाने के कुछ ही घंटों बाद कई लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी. किसी को उल्टी-दस्त की शिकायत हुई तो किसी के पेट में तेज दर्द शुरू हो गया. कुछ बच्चों की हालत भी खराब हो गई. शुरुआत में लोगों को समझ नहीं आया कि आखिर अचानक इतनी तबीयत क्यों बिगड़ रही है.

इसी बीच अगली सुबह मंगरु सहनी गांव में घूम-घूमकर लोगों को यह कहने लगा कि उसने उन्हें खरगोश का नहीं, बल्कि कुत्ते का मांस खिलाया है. यह सुनते ही लोगों के पैरों तले जमीन खिसक गई. जब ग्रामीणों ने उसकी इस घिनौनी हरकत का विरोध किया तो आरोपी युवक लोगों को धमकियां देने लगा और वहां से फरार हो गया. इसके बाद ग्रामीणों ने अपने स्तर से पता करना शुरू किया. गांव के पास एक बागवानी में कुत्ते का कटा हुआ सिर और पैरों की हड्डियां मिलीं. कुत्ते के अवशेष मिलने के बाद लोगों का शक यकीन में बदल गया.

घटना के बाद पूरे गांव में गुस्सा और डर का माहौल है. लोग आरोपी की गिरफ्तारी और सख्त सजा की मांग कर रहे हैं. वहीं, इस मामले को लेकर गरहिया थानाध्यक्ष आदित्य कुमार ने बताया कि ऐसा एक मामला संज्ञान में आया है. मामला संदिग्ध है और इसकी गंभीरता से जांच की जा रही है. जांच के बाद केस दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.