Movie prime

पूर्णिया: नदी में पलटी मजदूरों से भरी नाव, स्थानीय लोगों ने सभी को बचाया, कई दो पहिया वाहन डूबे

 

पूर्णिया में केके नगर थाना क्षेत्र के जोका जलमरई में मजदूरों से भरी नाव नदी में पलट गई. ग्रामीण की तत्परता से सबकी जान बचा ली गई. दो लोग बेहोशी की हालत में हैं. आधा दर्जन बाइक नदी में समा गई है. बरसात की वजह से नदी भी उफान पर है. घटना के बाद वहां काफी अफरा-तफरी मच गई.

बताया जाता है कि सभी नाव से सवार होकर बेला रिकाबगंज की ओर जा रहे थे. इसी दौरान बीच नदी में नाव पलट गई. नाव में आधा दर्जन बाइक और कुछ साइकिल भी लदी थी. कई मजदूर जोका जलमरई से गुजरने वाली सौरा नदी में सुबह  नावं से जा रहे थे. बरसात की वजह से नदी उफान पर है. नाव में करीब दो दर्जन लोग सवार थे.

वहीं ग्रामीणों की सूझबूझ से सभी लोगों को नदी से सुरक्षित निकाल लिया गया है. इनमें एक महिला सहित दो लोग पानी में डूबने की वजह से बेहोश हैं, जिन्हे इलाज के लिए आनन-फानन में अस्पताल भेजा गया है. कई बाइक और साइकिल नदी में समा गया है. घटना के बाद नदी के करीब भारी भीड़ जमा हो गई. काफी मशक्कत के बाद सभी लोगों को बचाया जा सका.