Movie prime

पटना, बक्सर, नालंदा और सासाराम में बारिश:कई जिलों में छाए काले बादल

 

पटना, बक्सर, नालंदा और सासाराम में बुधवार दोपहर के बाद मौसम बदला है। तीनों शहरों में बारिश हुई है। पटना में शाम 4:30 बजे के करीब घने काले बादल छा गए हैं। मौसम विभाग ने गया, जहानाबाद, औरंगाबाद, अरवल, भोजपुर और रोहतास में शाम 7 बजे तक आकाशीय बिजली और बारिश का अलर्ट भी जारी किया है।

इधर, दरभंगा में बारिश के लिए लोगों ने ईदगाह में दुआ मांगी। अल्लाह मेघ दे, पानी दे, पानी दे जिंदगानी दे कहते हुए लोग ईदगाह में इस्तिका की नमाज के लिए पंक्ति में खड़े हो गए। भरवाड़ा, शंकरपुर , महेशपट्टी, भगवतीपुर राजो गांव के लोगों ईदगाह में बारिश के लिए दुआ की।

बिहार में मंगलवार को उमस भरी गर्मी से लोग पूरे दिन परेशान रहे। मंगलवार को पटना समेत 11 शहरों का तापमान 35 डिग्री के पार रहा। सीतामढ़ी में तो तापमान 40 डिग्री के भी पार चला गया।

मानसून के कमजोर पड़ने से जुलाई महीने में बारिश कम हुई है। मौसम विभाग की माने तो अगले हफ्ते से प्रदेश में मानसून फिर से एक्टिव हो सकता है।

अगस्त महीने में कई जगहों पर तेज बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने आज 14 जिलों में बारिश की संभावना जताई है।

प्रदेश में बीते 13 जुलाई से कहीं भी भारी बारिश देखने को नहीं मिली है। अधिकतम तापमान में भी बढ़ोतरी हुई है। बिहार के अधिकतर जिलों में सामान्य से कम पानी गिरने से किसान भी परेशान हैं। हालांकि, इस बीच कुछ जगहों पर हल्की बारिश भी हुई है।
प्रदेश के किसान पिछले कई दिनों से बारिश का इंतजार कर रहे हैं। बारिश की आस में धान की फसल बर्बाद हो रही है। कुछ लोग मजबूरी में बोरिंग और नहर से पटवन कर रहे हैं, लेकिन भीषण गर्मी के चलते खेतों में पानी सूख जा रहा है।