औरंगाबाद में निर्माणाधीन पुल को बहा ले गया बारिश का पानी, काम में लापरवाही का लगा आरोप

बिहार के औरंगाबाद में तेज बारिश में निर्माणाधीन पुल का डायवर्जन बह गया। जिसके चलते सैकड़ों गांवों का आवागमन प्रभावित हुआ है। दरअसल देव-अंबा रोड में चट्टी बाजार के समीप निर्माणधीन पुल का डायवर्सन बारिश में बह गया है। जिला परिषद प्रतिनिधि ने काम मे लापरवाही की शिकायत की है। समाजसेवी संजीव कुशवाहा ने बताया कि अम्बा से देव जाने वाले और बालूगंज के सैकड़ो गांव के लोगों को देव आने-जाने का यह एकमात्र सड़क है। उन्होंने प्रशासन का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया है और टूटे भाग की मरम्मत की मांग की है ताकि सहज आवागमन बहाल हो सके।
समाजसेवी संजीव कुशवाहा ने बताया कि अम्बा से देव जाने वाले और बालूगंज के सैकड़ों गांव के लोगों को देव आने-जाने के लिए यह एकमात्र सड़क है। यहां पुल का निर्माण कार्य चल रहा है जिसके लिए डायवर्सन बनाया गया था। तेज बारिश होने पर उक्त डायवर्सन बह गया है जिससे आवागमन बाधित हो गया है। पुल का निर्माण पूर्ण होने में अभी समय लगेगा इसलिए डायवर्सन को फिर से बनवाने की जरूरत है। उन्होंने प्रशासन का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया है और टूटे भाग की मरम्मत की मांग की है ताकि सहज आवागमन बहाल हो सके।

आपको बता दें बिहार में बीते 25 दिनों मं 15 से ज्यादा पुल ध्वस्त हो चुके हैं। इसके अलावा पुलिया और सड़कें भी तेज बारिश में बह गई हैं। सीवान में दो, सारण में एक पुल गिरा था। किशनगंज, मधुबनी, पूर्वी चंपारण में भी पुलों के गिरने के कई मामले सामने आ चुके हैं। वहीं पुलों के रखरखाव के लिए नीतीश सरकार ने विभाग के अधिकारियों को विशेष निर्देश दिए हैं।
साल 2005 से लेकर अब तक राज्य में 6200 से अधिक पुलों का निर्माण किया गया है। इसमें लगभग दो दर्जन मेगा पुल हैं। जबकि लगभग 1200 पुल 60 मीटर लंबे हैं। वहीं, पांच हजार से अधिक पुल 60 मीटर से कम लंबाई के हैं। राज्य के अधीन बारहमासी सड़क सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री सेतु निर्माण योजना की शुरुआत हुई। इसके तहत 5100 से अधिक पुल-पुलियों का निर्माण हुआ।