Movie prime

करोड़पति हैं राज्यसभा कैंडिडेट उपेंद्र कुशवाहा, 25 लाख रुपये के बैंक कर्ज के तले दबे हैं मनन मिश्रा

 

बिहार से राज्यसभा की दो सीटों पर एनडीए उम्मीदवारों ने नामांकन कर दिया है। बुधवार को राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा और बीजेपी के मनन मिश्रा ने पर्चा भरा। हालांकि दो तीन दिन पहले में उपेंद्र कुशवाहा को लेकर ऊहापोह की स्थिति बनी थी। लेकिन आखिर में ये सारे दावे अफवाह ही साबित हुए। एक तरह से उपेंद्र कुशवाहा को काराकाट लोकसभा सीट पर हुई हार के बाद भी NDA ने उन्हें 'मेहनत' का इनाम दिया। दोनों नेताओं ने अपनी संपत्ति का पूरा ब्योरा चुनाव आयोग को सौंप दिया है। उपेंद्र कुशवाहा के पास पत्नी स्नेह लता के साथ मिलकर तीन कारें हैं।

चुनाव आयोग को दिए हलफनामे में कुशवाहा ने बताया कि उनके पास लगभग पौने दो करोड़ रुपये की चल संपत्ति है। उनके पास अचल संपत्ति भी है। कुशवाहा पर अभी कुल सात केस दर्ज हैं। कुशवाहा के पास दो लाख रुपये नकद हैं, जबकि उनकी पत्नी स्नेह लता के पास करीब ढाई लाख रुपये हैं। बैंक में 28 लाख रुपये भी जमा हैं। कुशवाहा की पत्नी के खाते में नौ लाख रुपयों से अधिक जमा हैं। हालांकि उपेंद्र कुशवाहा पर 12 लाख रुपये से ज्यादा का बैंक कर्ज भी है।

भाजपा प्रत्याशी मनन मिश्रा पर 25 लाख रुपये का बैंक कर्ज है। मनन मिश्रा ने चुनाव आयोग को दिए हलफनामे में बताया है कि उनके पास पास आठ एकड़ जमीन है। जिसका बाजार मूल्य 25 लाख रुपये है। मनन मिश्रा की सालाना कमाई 1.52 करोड़ रुपये से ज्यादा है। उनके पास पांच लाख रुपये नकद भी हैं। जबकि अलग-अलग बैंकों में दो करोड़ रुपये जमा हैं। मिश्रा के पांच बैंक खाते हैं। उनके पास 20 लाख रुपये के जेवर हैं। मनन मिश्रा के पास लगभग चार करोड़ रुपये की चल संपत्ति है।