रक्षाबंधन पर तेजस्वी यादव की बहनों को चिट्ठी, वादों की लंबी सूची के साथ मांगा आशीर्वाद
Patna: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के करीब आते ही सियासत में गर्मी बढ़ गई है। हर दल अपने-अपने तरीके से मतदाताओं को साधने की कोशिश में है। इसी बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने रक्षाबंधन के मौके पर बिहार की महिलाओं को एक भावनात्मक चिट्ठी लिखी, जिसे उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा किया।


तेजस्वी ने अपनी चिट्ठी में लिखा—मेरी प्रिय बिहार की बहनों, आपको रक्षाबंधन की ढेर सारी शुभकामनाएं। इस भाई की तरफ से एक छोटी-सी गुजारिश है—आज अपने भाइयों को राखी बांधने के बाद एक राखी मेरे नाम की भी बांधें। मैं भले आपके घर न आ सकूं, लेकिन आपकी खुशहाली और सुरक्षा के लिए नीतियां बना रहा हूं। इन योजनाओं को लागू करने के लिए मुझे आपकी साझेदारी चाहिए। उन्होंने वादा किया कि सत्ता में आने पर महिलाओं के लिए कई योजनाएं लागू होंगी, जिनमें शामिल हैं—
- बेटी (BETI) प्रोग्राम: जन्म से रोजगार तक देखभाल
- माई-बहन योजना: महिलाओं को हर महीने ₹2500
- विधवा, बुजुर्ग और दिव्यांग महिलाओं को ₹1500 पेंशन
- ₹500 में रसोई गैस सिलेंडर
- 200 यूनिट मुफ्त बिजली
- बेटियों के लिए उच्चस्तरीय आवासीय कोचिंग
- विश्वस्तरीय खेल प्रशिक्षण और रोजगार के अवसर
- मुफ्त परीक्षा फॉर्म और यात्रा सुविधा
- पेपर लीक पर रोक
तेजस्वी ने दावा किया कि मौजूदा सरकार ने 20 साल में जो नहीं किया, उन्होंने अपनी 17 महीने की सरकार में लाखों नौकरियां देकर दिखाया। साथ ही आरोप लगाया कि चुनाव आते ही सत्ता पक्ष पुराने वादों को दोहराकर जनता को गुमराह कर रहा है।
उन्होंने यह भी कहा कि अगर उन्हें मौका मिला तो “70 हजार करोड़ रुपये के घोटाले का पूरा हिसाब लिया जाएगा और यह राशि बिहार की बहनों को रक्षाबंधन के शगुन के रूप में दी जाएगी।
चिट्ठी के अंत में तेजस्वी ने अपील की कि बहनें “ढोंगियों के वादों” में न आएं और महागठबंधन को जीताकर महिला-केंद्रित, विकासशील सरकार बनाने में सहयोग दें। उनके अनुसार, बहनों का आशीर्वाद ही बिहार को नंबर वन बनाने की ताकत देगा।







