Movie prime

पश्चिमी चंपारण में नाबालिग लड़की से दुष्कर्म, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

बिहार के पश्चिम चंपारण में 18 वर्षीया एक युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। युवती शौच के लिए बंसवारी की ओर गई थी। उसी दौरान एक युवक ने उसके साथ इस घटना को अंजाम दिया। घटना शनिवार की बताई गई हैं। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है और पीड़िता को मेडिकल टेस्ट के लिए अस्पताल भेजा गया है। आरोपी नगर क्षेत्र का ही निवासी हैं। इस घटना से पीड़िता मानसिक रूप से परेशान हो गई है।

पुलिस को पीड़िता ने बताया कि वह शनिवार को शौच के लिए घर से बाहर गई थी। शौच से वापस लौट रही थी। इसी दौरान भोला कुमार नामक युवक ने मुझे पकड़ लिया। पेड़ के पास ले जाकर जबरन इस घटना को अंजाम दिया। जब उसने चिल्लाने की कोशिश की तो उसने मुंह दबा दिया। इस घटना को अंजाम देने के बाद वह मौके से भाग चला। रेप की शिकार युवती अन्य लोगों की मदद से घर पहुंची और परिजनों को पूरी वारदात की जानकारी दी।

घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई और कई लोग जुट गए। आरोपी को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और उसे पुलिस को बुलाकर सौंप दिया। घटना के संबंध में थानाध्यक्ष ललन कुमार ने कहा कि इस पीड़िता के आवेदन पर दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया गया है। कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। वही पीड़िता को पुलिस अभिरक्षा में मेडिकल टेस्ट कराने के साथ साथ न्यायालय में बीएनएसएस 183 के तहत बयान के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। घटना स्थल पर जाकर भी जांच की गई है। पुलिस ने कहा है कि पुलिस कांड की जांच जल्द कर लेगी और आरोपी को कोर्ट से सजा दिलाई जाएगी।