बिहार के इन जिलों में भयंकर बारिश का रेड अलर्ट, आंधी-तूफान के साथ गिरेगा ठनका

बिहार में पिछले कुछ दिनों से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. आज भी बिहार के कई जिलों में जमकर बारिश हो सकती है. उत्तरी बिहार के जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है. इन स्थानों पर सोमवार (28 अप्रैल) को 50-60 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चलेगी. वहीं पटना सहित दक्षिण बिहार में तेज हवा के साथ आंधी-पानी को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विज्ञान केंद्र ने 20 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट और 17 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
जानकारी के मुताबिक, मौसम में हुए अचानक बदलाव ने कई जिलों में तबाही भी मचाई। इसमें पटना, हाजीपुर और बगहा समेत कई हिस्सों में तेज हवा और बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से पटना और हाजीपुर में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य घायल हो गए। घायलों को स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

बताया जा रहा है कि, 29 अप्रैल से हवाओं की रफ्तार में मामूली गिरावट आने की संभावना है, लेकिन बांका, भागलपुर, खगड़िया समेत उत्तरी बिहार के इलाकों में बारिश और बादलों की गरज बनी रहेगी। मौसम विभाग ने आम नागरिकों से खराब मौसम के दौरान अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है और किसानों को फसल सुरक्षा के उपाय करने को कहा है।
इधर, बीते 24 घंटे में पटना समेत कई जगहों पर तेज बारिश के साथ आंधी चली। वाल्मीकि नगर में ओलावृष्टि के साथ आंधी के दौरान एक बड़ा पेड़ गिरने से सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें कुछ लोग घायल हो गए। प्रशासन ने सभी जिलों को अलर्ट पर रहने और आपातकालीन स्थिति में त्वरित सहायता के निर्देश दिए हैं।