Movie prime

4 जिलों में रेड, 23 में आंधी-बारिश का यलो अलर्ट, पटना-नालंदा में तेज बारिश

 
गुरुवार की सुबह राजधानी पटना में तेज बारिश हुई। इसके बाद से लगातार रुक-रुक कर बारिश हो रही है। इस दौरान करीब 30 मिनट तक ओले गिरते रहे।
नालंदा, औरंगाबाद में भी बारिश के साथ ओले गिरे। वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र ने सीवान-सारण, भोजपुर और औरंगाबाद को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। इन तीनों जिलों में अगले 3 घंटे में भारी बारिश और ओला गिरने की चेतावनी दी गई है।
इसके साथ ही बिहार के 23 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग ने बताया कि इन जिलों में 40 से 50 KM प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने और गरज के साथ बारिश होने की संभावना है।
पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि '3 मई तक बिहार के कई जिलों में तेज हवा के साथ बारिश की संभावना बनी है।'
मौसम विभाग का कहना है कि बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी भरी हवाओं और स्थानीय प्रभावों के कारण यह मौसम परिवर्तन हुआ है। आगामी कुछ दिनों तक यही स्थिति बनी रह सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार हिमालय के पश्चिमी क्षेत्र में 2 मई को फिर वेस्टर्न डिस्टर्बन्स दस्तक देने वाला है। बिहार के मौसम पर इसका असर कितना पड़ेगा यह इसकी तीव्रता पर निर्भर करेगा।
मौसम विभाग के अनुसार, पिछले कुछ दिनों में अधिकतम तापमान में 4 से 6 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई है। इससे पहले राज्य के अधिकांश हिस्सों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से पार चला गया था, जिससे लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा था।
अगले तीन दिनों में अधिकतम पारा में 2 से 5 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है जबकि न्यूनतम तापमान में अगले तीन दिनों में कोई बदलाव होने की संभावना नहीं है।