Movie prime

सियासत से ऊपर रिश्ता: तेजप्रताप यादव का भावुक इज़हार, बहन चंदा को बताया अपनी सबसे बड़ी ताक़त

 
सियासत से ऊपर रिश्ता: तेजप्रताप यादव का भावुक इज़हार, बहन चंदा को बताया अपनी सबसे बड़ी ताक़त

Bihar News: राजनीतिक उठा-पटक और पारिवारिक मतभेदों की चर्चाओं के बीच लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने एक बार फिर यह साफ कर दिया कि रिश्तों की अहमियत उनके लिए सियासत से ऊपर है। परिवार से अलग रह रहे तेजप्रताप ने अपनी बड़ी बहन चंदा यादव के जन्मदिन पर सोशल मीडिया के जरिए एक भावुक संदेश साझा किया, जिसने सियासी शोर के बीच भावनाओं को केंद्र में ला दिया।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखे अपने संदेश में तेजप्रताप यादव ने आत्मस्वीकृति के अंदाज में कहा कि हो सकता है वह हमेशा सही रास्ते पर नहीं चल पाए हों, लेकिन उन्हें इस बात का पूरा भरोसा है कि जब भी वे लौटेंगे, उनकी बहन उनके साथ मजबूती से खड़ी होंगी। उन्होंने चंदा यादव को सिर्फ बहन नहीं, बल्कि अपने जीवन की “एंकर” बताया, जो हर हाल में उन्हें संभालकर रखने वाली ताकत हैं।

तेजप्रताप ने लिखा कि जीवन में चाहे उथल-पुथल हो या सुकून, संघर्ष हो या सफलता—भाई-बहन का रिश्ता हर परिस्थिति में अडिग रहेगा। उन्होंने खुले दिल से स्वीकार किया कि वह आदर्श भाई न भी रहे हों, लेकिन अपनी बहन के लिए उनका प्यार, सम्मान और आभार कभी कम नहीं हो सकता।

अपने संदेश में तेजप्रताप यादव ने चंदा यादव के उस समर्थन का विशेष रूप से जिक्र किया, जो बिना कहे, बिना दिखावे के हमेशा उनके साथ रहा। उन्होंने लिखा कि बहन की यही चुपचाप की गई मदद और विश्वास उन्हें आगे बढ़ने और सीखने का हौसला देता रहा है। इस भावुक पोस्ट में उन्होंने बहन का धन्यवाद करते हुए कहा कि हर मुश्किल वक्त में उनका साथ उनके लिए सबसे बड़ी ताकत रहा है।

Tej pratap yadav

गौरतलब है कि यह संदेश ऐसे समय सामने आया है, जब यादव परिवार की अंदरूनी राजनीति और रिश्तों में खटास की चर्चाएं लगातार सुर्खियों में हैं। ऐसे माहौल में तेजप्रताप यादव का यह भावुक इज़हार इस बात का संकेत देता है कि राजनीतिक मतभेद चाहे जितने गहरे हों, पारिवारिक रिश्तों की डोर अब भी मजबूत बनी हुई है।