Movie prime

अभियंता भवन में गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया- बेसा

 
गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर अभियंता भवन परिसर में ई0 सुनील कुमार, अध्यक्ष द्वारा झंडोतोलन किया गया। अवसर पर संघ के महासचिव, ई0 राकेश कुमार, उपाध्यक्ष ई0 अंजनी कुमार, ई0 मनोज कुमार, ई0 विनोद चौधरी, ई0 ऋचा सचिव, ई० अविनाश झा प्रचार सचिव के साथ-साथ पूर्व महासचिव ई0 राजेश्वर मिश्रा, ई० रविन्द्र कुमार सिन्हा पूर्व अध्यक्ष, ई0 अजय कुमार सिन्हा, ई0 जनार्दन सिंह कश्यप, ई० दया शंकर प्रसाद, वरीय सदस्य ई० जय किशोर दत, ई0 नागेश्वर प्रसाद, ई0 हीरा नन्द झा, ई0 वीरेंद्र कुमार, ई० किशोर कुमार, अभियंता प्रमुख ई0 सुनील कुमार, ई० सुधांशु शेखर राय, ई0 नलिन कुमार सिंहा कार्यकारिणी सदस्य ई० दिव्या स्वर्णिम, ई० वैष्णवी मिश्रा, ई० अभय कुमार सिंह, ई० सृष्टि सारिका, ई० अविनाश झा, ई० सुमन कुमार सिंह सहित सैकड़ो अभियंताओं ने भाग लिया।