बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा के नतीजे कल हो सकते हैं जारी, जानिए कहां और कैसे आप करें चेक

बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा के नतीजे कल यानी 21 मार्च के दिन जारी किए जा सकते हैं. वहीं संभावना जताई जा रही है कि बोर्ड आज कक्षा 12वीं के रिजल्ट जारी करने को लेकर डेट और टाइम की घोषणा कर सकता है. छात्र जो भी इस परीक्षा के लिए शामिल हो रहे हैं, वे रिजल्ट जारी होने के बाद Bihar Board की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.
आपको बता दें कि बिहार बोर्ड 12वीं के नतीजे जारी करने के लिए प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया जाएगा. इस कांफ्रेंस में बोर्ड के अधिकारी और बिहार के एजुकेशन मिनिस्टर द्वारा नतीजों की घोषणा साथ ही टॉपर्स के नाम की घोषणा की जा सकती है. तीन स्ट्रीम्स के नतीजे देखने के लिए कैंडिडेट्स को तीन अलग-अलग लिंक पर क्लिक करना होगा.
पिछले साल बिहार बोर्ड के नतीजे 16 मार्च 2023 के दिन जारी किए गए थे. उस साल कुल 80.15 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा पास की थी. लेकिन इस बार थोड़ा ज्यादा समय हो गया है पर ऐसी उम्मीद है कि नतीजे कल रिलीज हो जाएंगे.