Movie prime

79वां स्वतंत्रता दिवस: राबड़ी आवास पर लालू यादव ने पत्नी के साथ फहराया झंडा, सभी पार्टी कार्यालयों में हुआ झंडोत्तोलन

 
lalu
Patna: आज देश में 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है। इसी पावन दिवस के मौके पर सीएम नीतीश ने पटना के गांधी मैदान में झंडा फहराया. वहीं पूर्व सीएम लालू यादव और राबड़ी देवी ने भी राबड़ी आवास पर झंडा फहराया है. 

पटना में 79वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रमुख राजनीतिक पार्टियां भी अपने-अपने कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर आज़ादी के अमर बलिदानियों को हाथ जोड़कर प्रणाम किया है. 

आपको बता दें कि जनता दल यूनाइटेड कार्यालय में भी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने ध्वजारोहण किया. तो वहीं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने पार्टी मुख्यालय में झंडा फहराने के बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। 

वहीं, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान पटना ने भी पार्टी कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया है। आईपी गुप्ता ने भी अपने कार्यालय में झंडोत्तोलन किया। 

वहीं, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान पटना ने भी पार्टी कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया है. जिसके बाद चिराग ने कार्यकर्ताओं में जलेबी का भी वितरण कराया और अपने पिता हो भी याद किया है.