Movie prime

बिहार विधानसभा उपचुनाव: RJD को मिला भाकपा माले का समर्थन, कांग्रेस पड़ी अकेले

 

बिहार में विधानसभा उपचुनाव के बीच में महागठबंधन के अंदर जबरदस्त बदलाव देखने को मिल रहा है. पहले राष्ट्रीय जनता दल ने दोनों सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की और उसके बाद कांग्रेस ने. लेकिन अब लेफ्ट का झुकाव कांग्रेस की बजाय आरजेडी की तरफ देखने को मिल रहा है. जी हां  भाकपा माले ने विधानसभा उपचुनाव में आरजेडी के उम्मीदवारों को अपना समर्थन देने का ऐलान किया है. वैसे बता दे माले के राज्य सचिव कुणाल ने आधिकारिक तौर पर इसका ऐलान कर दिया है. 

आपको बता दे कि बिहार में कुशेश्वरस्थान औऱ तारापुर विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने वाला है. वहीं राजद ने पहले ही इन दोनों सीटों पर अपने उम्मीदवार के नामों की घोषणा कर दी थी. राजद ने तारापुर से अरूण साह को जबकि कुशेश्वरस्थान सीट से गणेश भारती को उम्मीदवार बनाया है. तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस भी कहा पीछे रहने वाली थी उसने भी दोनों सीटों पर अपने उम्मीदवार दे दिए. कांग्रेस पार्टी ने तारापुर सीट से राजेश कुमार मिश्रा और कुशेश्वरस्थान से अतिरेक कुमार को टिकट दिया है.