Movie prime

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर हरकत में आई आरजेडी, तेजस्वी बोले– नाम जुड़वाना अब जिम्मेदारी

 
सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर हरकत में आई आरजेडी, तेजस्वी बोले– नाम जुड़वाना अब जिम्मेदारी

Patna: बिहार में मतदाता सूची से 65 लाख वोटरों का नाम कट जाने की बात सामने आने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने सभी राजनीतिक दलों को सख्त निर्देश दिया है कि वे अपने बूथ लेवल एजेंट्स (BLA) की मदद से मतदाताओं का नाम फिर से जुड़वाएं। कोर्ट के इस आदेश के बाद अब आरजेडी नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव एक्शन मोड में आ गए हैं।

तेजस्वी ने अपनी पार्टी के सभी विधायकों, पदाधिकारियों, सांसदों और कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे तुरंत सक्रिय होकर लोगों की मदद करें ताकि कोई भी मतदाता वोट देने से वंचित न रह जाए।

तेजस्वी यादव की अपील

तेजस्वी ने कहा, “मैं राष्ट्रीय जनता दल के सभी नेताओं, कार्यकर्ताओं, विधायकों और पदाधिकारियों से अपील करता हूँ कि आप सब मिलकर मतदाताओं का नाम जोड़ने की प्रक्रिया में लगें। किसी भी गरीब मतदाता का नाम छूटना नहीं चाहिए। जिनका नाम गलती से हटा दिया गया है, उसे वापस जोड़वाना आप लोगों की जिम्मेदारी है। साथ ही नए मतदाताओं का भी नाम जोड़वाने में सक्रिय रहें।”

उन्होंने आगे कहा कि चुनाव आयोग का रवैया सवालों के घेरे में है, ऐसे में लोकतंत्र और संविधान की रक्षा करना सबकी जिम्मेदारी है।

यात्रा से संगठनात्मक काम तक

तेजस्वी ने अपने कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया कि जहां-जहां उनकी यात्रा पूरी हो चुकी है, वहां पार्टी कार्यकर्ता पूरी ताकत के साथ मतदाता सूची सुधार अभियान में जुट जाएं। वहीं जिन जिलों में यात्रा होनी बाकी है, वहां कार्यक्रम खत्म होते ही तुरंत इस काम में लगें।