Movie prime

बख्तियारपुर में राजद विधायक अनिरुद्ध यादव का जोरदार बयान, कहा- तेजप्रताप परिवार के लिए सौ खून भी माफ है...

 
बख्तियारपुर में राजद विधायक अनिरुद्ध यादव का जोरदार बयान, कहा- तेजप्रताप परिवार के लिए सौ खून भी माफ है…

बख्तियारपुर/पटना: राजद विधायक अनिरुद्ध यादव ने बख्तियारपुर में आयोजित कार्यक्रम में तेजप्रताप यादव के परिवारिक बयान पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि तेजप्रताप उनके पारिवारिक सदस्य हैं और उनके लिए “सौ खून भी माफ है।” अनिरुद्ध यादव ने यह भी कहा कि किसी को उनके परिवार के सदस्यों पर टिप्पणी करना उचित नहीं है।

तेजस्वी यादव के कार्यक्रम की तारीफ़

विधायक ने दावा किया कि इस बार राजद बढ़त से जीत हासिल करेगी। बख्तियारपुर में तेजस्वी यादव के आने के बाद माहौल पूरी तरह बदल गया है। उनके कार्यक्रम को काबिल-ए-तारीफ बताया गया। अनिरुद्ध यादव ने कहा कि भाजपा के कार्यक्रम में भोजन और नकदी वितरण के बावजूद भी लोग एक घंटे लेट होने पर कार्यक्रम छोड़कर चले जाते हैं, जबकि तेजस्वी के कार्यक्रम में बिना नाश्ता के भी लोग डटे रहे। पांच घंटे के लेट होने के बावजूद कार्यक्रम में पचास हजार से ज्यादा लोगों की भीड़ जुटी थी।

नगर परिषद को सड़क सुधार की सिफारिश

अनिरुद्ध यादव ने नगर परिषद और सरकार से मांग की कि फोरलेन से दो किलोमीटर दूर बख्तियारपुर नगर परिषद का डंपिंग यार्ड बनाया जाए। उन्होंने कहा कि सड़क के किनारे होने की वजह से दुर्घटना की संभावना बनी रहती है और वहां दुर्गंध भी फैलती है।

रिपोर्ट – गौरी शंकर प्रसाद