Movie prime

राजद विधायक विजय सम्राट की गाड़ी हुई दुर्घटनाग्रस्त, बाल- बाल बचे MLA

 
RJD VIDHAYAK

शेखपुरा के राजद विधायक विजय सम्राट के काफिला की गाड़ी जमुई जाने के दौरान आपस में टकरा गई. इस घटना में विधायक की गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, हालांकि उस पर सवार विधायक समेत अन्य लोग बाल-बाल बच गए. कुछ लोगों को हल्की चोटें आई हैं, जिनका पास के ही अस्पताल में इलाज कराया गया.

भ्रष्ट अधिकारियों का रिश्वत लेते तस्वीर लाओ, पाओ 1 लाख तक इनाम: RJD विधायक  विजय सम्राट

जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात सिकंदरा थाना क्षेत्र के मिर्जागंज गांव में एक श्राद्ध कार्यक्रम में भाग लेने के लिए राजद विधायक विजय सम्राट शेखपुरा से आ रहे थे. तभी सिकंदरा नवादा मुख्य मार्ग स्थित मिर्जागंज चौक के पास पंहुचते ही सड़क पर अचानक एक नीलगाय आ गई. जिसे बचाने के लिए ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगाया. जिससे काफिले में साथ-साथ चल रही गाड़ी एक दूसरे से टकरा गईं.

इस दौरान विधायक विजय सम्राट का वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और विधायक बाल-बाल बच गए। हालांकि अन्य गाड़ियों पर सवार कई लोगों को हल्की चोटें आई हैं. उनका पास के ही अस्पताल में इलाज कराया गया. वहीं, घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। फिर घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस थाने को दी गई.

RJD MLA's convoy going to Shraddha program in Jamui collided with each other while trying to save Nilgai